रामगढ़ः जिला के पतरातू थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने अशोक पांडेय नामक युवक को पतरातू जयनगर ब्लॉक चौक के समीप गोली मार दी है. जिसमें युवक की मौत हो गयी है. घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक खुद पतरातू थाना में कैंप किए हुए हैं. फायरिंग की वारदात को लेकर अपराधियों की शिनाख्त की जा रही है.
Firing In Ramgarh: पतरातू के ब्लॉक चौक में हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत, इलाके में तनाव - क्राइम न्यूज रामगढ़
रामगढ़ में फायरिंग का मामला सामने आया है. पतरातू थाना क्षेत्र के ब्लॉक चौक में हुई फायरिंग में एक युवक की मौत हो गयी है. घटना को लेकर इलाके में तनाव है. इसको लेकर मौके पर एसपी पहुंचे हैं.
इसे भी पढ़ें- सांस्कृतिक कार्यक्रम में फायरिंग की कोशिश, VIDEO VIRAL
पतरातू थाना क्षेत्र में अपराधी फिर से पैर पसारने लगे हैं. इसी का ताजा उदाहरण शनिवार को पतरातू थाना क्षेत्र में देखने को मिला. पतरातू थाना क्षेत्र में फायरिंग हुई है, अपराधी पतरातू ब्लॉक चौक पर अशोक पांडे नामक युवक को गोली मारकर आराम से घटनास्थल से फरार हो गए. इस घटना की जानकारी के बाद रामगढ़ पुलिस अधीक्षक खुद घटनास्थल पर पहुंच हैं. पुलिस के द्वारा पूरे मामले की छानबीन और अपराधियों शिनाख्त करने को लेकर कार्रवाई की जा रही है.