झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ः हाइटेंशन तार टूटने से हादसा, बाल-बाल बचे लोग

रामगढ़ में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण जिले में 33 हजार वोल्ट की हाइटेंशन तार टूटकर पीपल के पेड़ पर गिर गयी. जिसके कारण विशाल पीपल के पेड़ में भयावह आग लग गई, मौके पर मौजूद लोग बाल-बाल बच गए.

Fire in tree due to breaking of tension wire
हाईटेंशन तार टूटने से लगी आग

By

Published : Dec 26, 2019, 3:34 PM IST

रामगढ़ः बिजली विभाग की लापरवाही के कारण 33 हजार वोल्ट का हाइटेंशन तार पीपल के पेड़ पर गिर गया. हाइटेंशन तार की चपेट में आने से पीपल पेड़ के एक हिस्से में भयावह आग लग गई. जिससे भुरकुंडा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रही. पीपल के पेड़ में लगा इंसुलेटर भी टूट गया, गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

देखें पूरी खबर

भुरकुंडा में डीवीसी और बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हाइटेंशन तार टूटने के बाद तार पीपल पेड़ पर गिर गया. जिसके बाद वहां भयावह नजारा देखने को मिला. आग लगने से पीपल पेड़ की डाली जलकर स्वाहा हो गई. स्थानीय लोगों की सूझबूझ के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. जबकि घंटों बाद विभाग की टीम पहुंची और तार को ठीक करने का प्रयास किया.

ये भी पढ़ें-जामताड़ा में ठंड से ठिठुर रहे लोग, प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था कराने का दिया आदेश

वहीं, स्थानीय लोगों की मांग है कि पहले बिजली विभाग बेहतर तरीके से पोल लगाकर तार को ले जाए, ताकि आने वाले समय में कोई भी हादसा न हो. बिजली विभाग के एसडीओ ने बताया कि बारिश के कारण तार और पेड़ सट गये, जिसके कारण चिंगारी के बाद भीषण आग लग गई और तार टूट गया. लोगों की डिमांड है कि पोल गाड़ कर तार ले जाए, जिसके कारण तार जोड़ने में लेट हो रहा है. पूरे इलाके में 6 से 7 घंटे के बाद बिजली आने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details