झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नवनिर्मित रामगढ़ नगर परिषद भवन के स्टोर रूम में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

रामगढ़ के नगर परिषद के स्टोर रूम में भीषण आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई.29 दिसंबर 2020 को सूबे के मुख्यमंत्री ने इस भवन का उद्घाटन किया था. 27 जनवरी को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी की ओर से इस भवन में पूरे कार्यालय को शिफ्ट कराया गया था.

Fire in store room of Ramgarh Municipal Council building
लाखों की संपत्ति जलकर खाक

By

Published : Jan 31, 2021, 7:27 PM IST

रामगढ़: जिले के नगर परिषद भवन के स्टोर रूम में भीषण आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. 29 दिसंबर 2020 को सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया था. 27 जनवरी को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी की ओर से इस भवन में पूरे कार्यालय को शिफ्ट कराया गया था.


रविवार के दिन आसपास के लोगों ने नगर परिषद के बिल्डिंग से धुआं निकलते देखा तब लोगों ने इसकी जानकारी नगर परिषद के पदाधिकारियों को दी. नगर परिषद के पदाधिकारियों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. सुपरवाइजर और नगर परिषद के कर्मियों को कार्यालय भेजा. बाद में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक स्टोर रूम में रखे ब्लीचिंग पाउडर, झाड़ू , सेनिटाइजर के साथ-साथ अन्य सामान जलकर राख हो गए थे. इससे पहले 9 करोड़ रुपये की लागत से नगर परिषद कार्यालय का निर्माण कराया गया था.

ये भी पढ़ें-कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में किया गांजा बरामद, दो गांजा तस्कर गिरफ्तार.

हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जानकारों की माने तो यह शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. अब इस आग को लेकर नगर परिषद के पदाधिकारी आग कैसे लगी इस पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं. उन्होंने कहा कि कार्यालय खुलेगा तब पता चलेगा कि आग कैसी लगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details