रामगढ़: लॉकडाउन के दौरान रामगढ़ थाना क्षेत्र के डेली मार्केट परिसर में स्थित लगभग 42 दुकानें जलकर राख हो गई हैं. दो दमकल के सहारे आग पर काबू गया. इस अगलगी में करीब 20-25 लाख के सामान जलकर राख हो गए.
सभी सामान जलकर राख
रामगढ़: लॉकडाउन के दौरान रामगढ़ थाना क्षेत्र के डेली मार्केट परिसर में स्थित लगभग 42 दुकानें जलकर राख हो गई हैं. दो दमकल के सहारे आग पर काबू गया. इस अगलगी में करीब 20-25 लाख के सामान जलकर राख हो गए.
सभी सामान जलकर राख
जानकारी के अनुसार, शाम में अचानक दुकानों से आग की तेज लपटें और धुआं उठने के बाद शहर के लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग में सूचना देते हुए अपने स्तर से भी आग बुझाने में लग गए. वहीं, दो दमकल वाहनों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. दुकानदारों का कहना है कि आग कैसी लगी यह तो पता नहीं चल सका है, लेकिन उन लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है. सब कुछ जलकर खाक हो गया है.
ये भी पढ़ें-कोरोना वायरसः हजारीबाग के दो अस्पताल में भी होगा उपचार, सभी सुविधाएं मुहैया कराई गईं
होगी जांच
वहीं, एसडीओ अनंत कुमार ने कहा कि सूचना मिली थी की पुराना बस स्टैंड मिनी मार्केट में आग लग गई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड स्थानीय प्रशासन यहां पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन कई दुकानें जलकर खाक हो गई थी. आग कैसे लगी इसकी जांच की जाएगी.