झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ सब्जी बाजार में लगी भीषण आग, करीब 42 दुकानें जलकर राख - रामगढ़ पुलिस

रामगढ़ सब्जी बाजार के पास झोपड़ी नुमा लगभग 42 दुकानें जलकर राख हो गईं. बता दें कि यह मिनी मार्केट के नाम से प्रसिद्ध है. आग लगने से कई दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है.

Fire in Ramgarh Mini Market, Ramgarh Vegetable Market, Ramgarh Police, Fire in Ramgarh Vegetable Market, रामगढ़ मिनी मार्केट में आग, रामगढ़ सब्जी बाजार, रामगढ़ पुलिस, रामगढ़ सब्जी बाजार में आग
रामगढ़ सब्जी बाजार में आग

By

Published : Apr 3, 2020, 8:45 PM IST

रामगढ़: लॉकडाउन के दौरान रामगढ़ थाना क्षेत्र के डेली मार्केट परिसर में स्थित लगभग 42 दुकानें जलकर राख हो गई हैं. दो दमकल के सहारे आग पर काबू गया. इस अगलगी में करीब 20-25 लाख के सामान जलकर राख हो गए.

देखें पूरी खबर

सभी सामान जलकर राख

जानकारी के अनुसार, शाम में अचानक दुकानों से आग की तेज लपटें और धुआं उठने के बाद शहर के लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग में सूचना देते हुए अपने स्तर से भी आग बुझाने में लग गए. वहीं, दो दमकल वाहनों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. दुकानदारों का कहना है कि आग कैसी लगी यह तो पता नहीं चल सका है, लेकिन उन लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है. सब कुछ जलकर खाक हो गया है.

ये भी पढ़ें-कोरोना वायरसः हजारीबाग के दो अस्पताल में भी होगा उपचार, सभी सुविधाएं मुहैया कराई गईं

होगी जांच
वहीं, एसडीओ अनंत कुमार ने कहा कि सूचना मिली थी की पुराना बस स्टैंड मिनी मार्केट में आग लग गई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड स्थानीय प्रशासन यहां पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन कई दुकानें जलकर खाक हो गई थी. आग कैसे लगी इसकी जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details