रामगढ़: जिले के गोला थाना क्षेत्र में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया गोला शाखा में अचानक धुआं दिखा और धीरे-धीरे आग की लपटें उठने लगी, जिसके बाद बैंक परिसर में अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
हालांकि, बैंक में आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन अनुमान के अनुसार बैंक में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक बैंक के अंदर रखे कई जरूरी दस्तावेज जलकर खाक हो गए. कंप्यूटर, फर्नीचर जैसे अन्य सामान बर्बाद हो चुके थे.