झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़: बैंक में लगी भीषण आग, जरूरी दस्तावेज जलकर राख - दमकल की गाड़ी

रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया गोला शाखा में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. इस अगजनी में कई जरूरी दस्तावेज जलकर खाक हो गए. कंप्यूटर, फर्नीचर जैसे अन्य सामान भी जलकर राख हो गए.

बैंक में लगी आग

By

Published : May 27, 2019, 5:05 PM IST

रामगढ़: जिले के गोला थाना क्षेत्र में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया गोला शाखा में अचानक धुआं दिखा और धीरे-धीरे आग की लपटें उठने लगी, जिसके बाद बैंक परिसर में अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.

बैंक में लगी आग

शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
हालांकि, बैंक में आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन अनुमान के अनुसार बैंक में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक बैंक के अंदर रखे कई जरूरी दस्तावेज जलकर खाक हो गए. कंप्यूटर, फर्नीचर जैसे अन्य सामान बर्बाद हो चुके थे.

ये भी पढ़ें-धनबाद में पेट्रोल पंप कर्मी से दिनदहाड़े 6 लाख की लूट


लाखों का नुकसान
राहत की बात ये रही कि आग कैश चेंबर तक नहीं पहुंच पाई. जिसके कारण से रुपए सुरक्षित रहें. बैंक कर्मियों के अनुसार नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है, लेकिन लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details