रामगढ़:छावनी परिषद के ट्रेंचिंग ग्राउंड में शहर से निकलने वाले 8 वार्डों के कचरे को डंप किया जाता है, लेकिन इस डंपिंग यार्ड में पिछले 4 दिनों से भीषण आग (fire in dumping yard of ramgarh) लगी हुई है. जिसके कारण जहरीला धुआं निकल रहा है. जहरीले धुएं के कारण आसपास रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में छावनी परिषद के सफाई ठेकेदार आग बुझाने आई दमकल कर्मियों से ही उलझ पड़े हैं. दमकल कर्मियों ने सफाई ठेकेदार पर लापरवाही के कारण आग लगने की बात कही. जिससे वह आक्रोशित हो गए. आग की भयावहता को देखता हुए रामगढ़ छावनी परिषद के अधिकारी एमएस हरि विजय मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के लिए कई दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आग क्यों लगी इसकी जांच कराई जाएगी.
इसे भी पढ़ें:Fire Accident in Latehar: बीच सड़क जलकर खाक हुआ ट्रक, देखते रह गए लोग
आग बुझाने को लेकर गंभीर नहीं छावनी परिषद:पिछले 4 दिनों से डंपिंग यार्ड के पास रिहायशी इलाके के करीब दो हजार लोग जहरीले धुएं से परेशान हैं. कई लोगों को सांस से संबंधित बीमारी की सुगबुगाहट भी होने लगी है, लेकिन आग पर अब तक छावनी परिषद द्वारा काबू नहीं पाया गया है. आग भयावह रूप लेती जा रही है. आग के कारण पूरे क्षेत्र में प्रदूषण बड़े पैमाने पर फैल रहा है, लेकिन पर्यावरण को हो रहे नुकसान के साथ क्षेत्र के रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य के प्रति छावनी परिषद की जवाबदेही शून्य दिख रही है.
आग पर काबू पाने की हो रही कोशिश:आग की भयावहता को देखते हुए आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. जिला प्रशासन के सहयोग से डंपिंग यार्ड में रामगढ़ जिला फायर ब्रिगेड टीम, सीसीएल वेस्ट बोकारो सहित कई जगहों की दमकल गाड़ियों आग बुझाने का प्रयास कर रही है. इसके बावजूद आग पर काबू पाया नहीं जा सका है. आग डंपिंग यार्ड के नीचे तक पहुंच चुकी है, जिस कारण दमकल द्वारा बुझाई गई आग भी हवा चलते ही सुलगने लगती है. आग बुझाने के लिए 13 दमकल गाड़ियां और 20 वाटर टैेंकर लगे हुए हैं.
जिम्मेदारी लेने से कतरा रहे अधिकारी:रामगढ़ छावनी परिषद के ठेकेदार अशोक ने बताया कि 4 दिनों से आग लगी हुई है. आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन इस डंपिंग यार्ड की केयर टेकिंग किसे करना है, यह पता नहीं है. शहर से उठने वाले कचरे को उठाकर डंपिंग यार्ड में गिरा देना और उसके बाद जवाब देही खत्म हो जाती है. हालांकि रामगढ़ छावनी परिषद की सदस्य कीर्ति गौरव की पूरी जवाब देही है. उन्होंने कहा कि छावनी परिषद के सफाई ठेकेदार और परिषद की उदासीनता के कारण पर्यावरण और आसपास के लोग जहरीले धुएं से जूझ रहे हैं. सांसद जयंत सिन्हा से भी प्राइवेट कंपनियों से फायर ब्रिगेड की टीम बुलाकर आग पर काबू पाने पाने का निवेदन किया गया है.
डंपिंग यार्ड की जिम्मेदारी सेनेटरी इंस्पेक्टर की:छावनी परिषद द्वारा आग बुझाने के काम को देखने के लिए रामगढ़ छावनी परिषद के कर्मी श्रीनिवास राव ने बताया कि आग काफी भयावह रूप लेती जा रही है. जिला प्रशासन द्वारा लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन आग बुझाने में असफल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि डंपिंग यार्ड की केयर टेकिंग का जिम्मा सेनेटरी इंस्पेक्टर का है.