रामगढ़: जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र में मुरबंदा लारी के पास एक बस और कार में आमने-सामने टक्कर हो गई. बुधवार को हुई इस भीषण टक्कर में बस कार पर चढ़ गई. इसके बाद दोनों वाहनों से आग की लपटें उठनें लगीं. इस हादसे में कई लोग वाहनों में फंस गए. आशंका जताई जा रही है कि कार में 3 लोग सवार थे, जो जिंदा जल गए. घटना की सूचना पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. इधर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने हादसे को लेकर संवेदना जताई है.
बस और वैगनआर में भीषण टक्कर के बाद लगी आग ये भी पढ़ें- मौत का एनएच बना खूंटी-सिमडेगा मार्ग, 20 दिनों में गई 7 की जान
कैसे हुआ हादसा
खबर के मुताबिक आज सुबह (15 सितंबर) महाराजा बस धनबाद से रामगढ़ जा रही थी जबकि कार रामगढ़ से बोकारो की ओर जा रही थी. तभी रजरप्पा थाना क्षेत्र के लारी के निकट दोनों के बीच सीधी टक्कर हो गई. हादसे के बाद जहां बस सवार यात्रियों को आनन फानन में बाहर निकाला गया वहीं कार में सवार लोगों को निकलने तक का मौका नहीं मिला. इस बीच दोनों गाड़ियों में भीषण आग लग गई. आशंका जताई जा रही है कि कार में 3 लोग सवार थे, जिनमें से सभी की जलने से मौत हो गई.
10 किलोमीटर तक लगी गाड़ियों की कतार
सड़क दुर्घटना के कारण रामगढ़-बोकारो मुख्य मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया गया. जिस वजह से एनएच पर 10 किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. भीषण हादसे की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए थे. भारी बारिश के बावजूद लोग वहीं डटे रहे, इस पर उन्हें हटाया गया.
देखें हादसे की LIVE तस्वीर सड़क से हटाई गई दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों गाड़ियों को सड़क से हटाया. कार से भी शव निकालने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि मृतकों की संख्या पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है. कुछ स्थानीय लोगों के मुताबिक कार में 5 लोग सवार थे जबकि कुछ लोगों ने इनकी संख्या तीन बताई है. पुलिस के मुताबिक शव बरामद होने के बाद ही मृतकों की असली संख्या का पता चल पाएगा.
बस और वैगनआर में भीषण टक्कर बस और वैगनआर में भीषण टक्कर अर्जुन मुंडा ने व्यक्त की संवेदना
इधर हादसे में कई लोगों के जिंदा जलने की खबर के बाद केंद्रीय अर्जुन मुंडा ने ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने लिखा कि मुरबंदा लारी के समीप बस और वैगनआर कार में भीषण टक्कर से कई लोगों के जिंदा जलने की हृदय विदारक खबर मिल रही है. इस वीभत्स दुर्घटना के मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदना एवं भगवान से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का ट्वीट