रामगढ़: एसओ माइनिंग ऑफिस के पीछे बिजली विभाग के फॉरमैन धुआं और आग की लपटों को देखकर शोर मचाने लगे. इसके बाद अरगड्डा जीएम ऑफिस के मुख्य गेट पर तैनात सुरक्षागार्ड को पूरी घटना की जानकारी दी गई.
रामगढ़ में अरगड्डा जीएम ऑफिस माइनिंग अधिकारी के कमरे में लगी आग, हजारों का हुआ नुकसान - सीसीएल
रामगढ़ में सीसीएल के अरगड्डा जीएम ऑफिस एसओ माइनिंग अधिकारी के कक्ष में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने के कारण कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
रामगढ़ में अरगड्डा जीएम ऑफिस माइनिंग अधिकारी के कमरे में लगी आग
सबसे पहले कार्यालय की बिजली काटी गई. इसके बाद कार्यालय के सभी कक्षों की खिड़की और दरवाजे खोल दिए गए. आधे घंटे की मशक्कत के बाद एसओ माइनिंग के कक्ष में लगी आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने से लगभग 70 हजार की क्षति होने का अनुमान है.
Last Updated : May 24, 2020, 8:14 PM IST