रामगढ़: जिले में मास्क और सेनिटाइजर की लगातार कालाबाजारी हो रही थी, जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन के अलावा औषधि विभाग से की, लेकिन औषधि विभाग ने इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद एक स्थानीय युवक सुल्तान सरवर ने गोला के एमएस अग्रवाल मेडिकल हॉल के खिलाफ कालाबाजारी का पुख्ता सबूत के साथ डीएम और झारखंड पुलिस से ट्वीट कर शिकायत की.
इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञाने लेते हुए रामगढ़ डीसी को ट्वीट कर कार्रवाई करने के आदेश दिए. वहीं दूसरी ओर झारखंड पुलिस ने एसपी प्रभात कुमार को भी ट्वीट कर कार्रवाई करने को कहा, जिसके बाद पुलिस कप्तान ने पीसीआर भेजकर पूरे मामले की जानकारी ली. उपायुक्त के निर्देश पर औषधि निरीक्षक ने शिकायत को सही पाया और गोला थाना में MS अग्रवाल मेडिकल हॉल के मालिकों पर मामला दर्ज करवाया.