झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में हो रही थी मास्क और सेनिटाइजर की कालाबाजारी, सीएम हेमंत ने लिया संज्ञान, दुकान पर FIR दर्ज - रामगढ़ में सेनिटाइजर की कालाबाजारी

रामगढ़ में मास्क और सेनिटाइजर की कालाबाजारी चल रही थी, जिसकी शिकायक जिला प्रशासन को लगातार मिल रही थी. इस मामले में सीएम हेमंत ने भी संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के आदेश दिए, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए MS अग्रवाल मेडिकल हॉल पर एफआईआर दर्ज किया है.

FIR registered on MS Aggarwal Medical Hall in Ramgarh
रामगढ़ में हो रही थी मास्क और सेनिटाइजर की कालाबाजारी

By

Published : Mar 26, 2020, 10:21 PM IST

रामगढ़: जिले में मास्क और सेनिटाइजर की लगातार कालाबाजारी हो रही थी, जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन के अलावा औषधि विभाग से की, लेकिन औषधि विभाग ने इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद एक स्थानीय युवक सुल्तान सरवर ने गोला के एमएस अग्रवाल मेडिकल हॉल के खिलाफ कालाबाजारी का पुख्ता सबूत के साथ डीएम और झारखंड पुलिस से ट्वीट कर शिकायत की.

इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञाने लेते हुए रामगढ़ डीसी को ट्वीट कर कार्रवाई करने के आदेश दिए. वहीं दूसरी ओर झारखंड पुलिस ने एसपी प्रभात कुमार को भी ट्वीट कर कार्रवाई करने को कहा, जिसके बाद पुलिस कप्तान ने पीसीआर भेजकर पूरे मामले की जानकारी ली. उपायुक्त के निर्देश पर औषधि निरीक्षक ने शिकायत को सही पाया और गोला थाना में MS अग्रवाल मेडिकल हॉल के मालिकों पर मामला दर्ज करवाया.

रामगढ़ में हो रही थी मास्क और सेनिटाइजर की कालाबाजारी

इसे भी पढ़ें:-रामगढ़ पुलिस की नई पहल, फोन करने पर घर पहुंचाएगी जरूरी सामान, देखें नंबर

गोला थाना में खाद्य सुरक्षा अधिनियम 1955 और ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 की धारा 65 (4)(3) के तहत मामला दर्ज करवाया गया, जिसके बाद सेनेटाइजर और मास्क की कालाबाजारी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है. में MS अग्रवाल मेडिकल हॉल में 50 रुपये का सेनिटाइजर 300 रुपये में बेचा जा रहा था, वहीं 10-20 रुपये का मास्क 50 से 90 रुपये में लोगों को बेचा जा रहा था. रामगढ़ में जिला पुलिस ने कालाबाजारी कि शिकायत के लिए कंट्रोल रुप का नं. 9162388444, 8252910627 जारी किया है. वहीं 100 नं. डायल कर भी लोग कालाबाजारी कि शिकायत कर सकते हैं.

मास्क की कालाबाजीर पर सीएम ने लिया संज्ञान

ABOUT THE AUTHOR

...view details