रामगढ़:स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान नियमों को ताक पर रखकर मिठाई दुकानदार आधा शटर खोलकर मिठाई बेच रहे थे. मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र का है. इस दौरान शहर और सभी चेक पोस्ट का निरीक्षण कर रहे रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार की नजर खुली हुई दुकान पर पड़ी. उन्होंने रामगढ़ थाना प्रभारी और रामगढ़ अंचलाधिकारी को कार्रवाई का निर्देश दिया.
स्वच्छता सुरक्षा सप्ताह: नियमों के उल्लंघन पर मिठाई दुकान संचालक पर FIR, गिरफ्तारी के बाद थाने से जमानत - रामगढ़ में मिठाई दुकानदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
रामगढ़ थाना क्षेत्र के सुभाष चौक स्थित शालीमार स्वीट्स में आधा शटर खोलकर मिठाई और केक की बिक्री देर रात तक की जा रही थी. इस दौरान पुलिस अधीक्षक शहर गश्त पर निकले. उन्होंने देखा कि चार पांच लोग दुकान के बाहर खड़े हैं और सामान खरीद रहे हैं. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने रामगढ़ थाना प्रभारी और अंचलाधिकारी को कार्रवाई करने को कहा.
ये भी पढ़ें-नक्सलियों पर कहर बरपा रहा कोरोना, संगठन में अफरा-तफरी, दो कमांडरों की मौत की खबर
दरअसल, रामगढ़ थाना क्षेत्र के सुभाष चौक स्थित शालीमार स्वीट्स में आधा शटर खोलकर मिठाई और केक की बिक्री देर रात तक की जा रही थी. इस दौरान पुलिस अधीक्षक शहर गश्त पर निकले थे. उन्होंने देखा कि चार पांच लोग दुकान के बाहर खड़े हैं और सामान खरीद रहे हैं, जब वहां जाकर देखा तब पता चला कि यह मिठाई की दुकान है और लोग केक और मिठाई खरीद रहे हैं. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने रामगढ़ थाना प्रभारी और अंचलाधिकारी को कार्रवाई करने को कहा, जिसके बाद आनन-फानन में अंचलाधिकारी ने पहले दुकान को सील करने की बात कही, फिर दुकान की सील खोल दी गई. घंटों जद्दोजहद के बाद रामगढ़ थाने में दुकानदार के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया.
हालांकि पूरे मामले में जब अंचलाधिकारी सुधीर कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दुकान खुली होने की शिकायत मिली थी, उस पर एफआइआर दर्ज की गई है. इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने का इंटरैक्टेड नहीं हूं वरीय पदाधिकारी से बात कर ले. जब ईटीवी भारत ने वरीय अधिकारियों से सवाल किए, तो वो सवालों से बचते हुए निकल गए. अंचल अधिकारी की ओर से दिए गए आवेदन पर रामगढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. दुकानदार को गिरफ्तार किया गया, हालांकि थाने से ही जमानत भी दे दी गई.