रामगढ़ः सोशल मीडिया पर गिरिडीह सांसद के खिलाफ 24 दिसंबर को एक आपत्तिजनक पोस्ट किया गया था. पोस्ट में रामगढ़ की नवनिर्वाचित विधायक ममता देवी को मां दुर्गा और गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी को महिषासुर के रूप दिखाया गया है. इस मामले में आजसू कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने का आरोप लगाया है. इस मामले में छह लोगों के खिलाफ एफआईआर की गई है.
आजसू पार्टी कार्यकर्ताओं का विरोध
मामले को लेकर आजसू महिला कार्यकर्ता कहती है कि जीत हार अपनी जगह है, लेकिन इस तरह देवी-देवताओं को पोस्ट करना गलत है. उनका कहना है कि इससे सांसद के मान सम्मान को ठेस पहुंचा है. वहीं, आजसू पार्टी के नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली ने रामगढ़ थाने में दिए लिखित शिकायत में कहा है कि इस वायरल पोस्ट से हिंदू धर्म की आस्था के साथ-साथ सांसद चंद्रप्रकाश के मान-सम्मान के साथ खिलवाड़ किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं होगी, तो आजसू पार्टी के कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे.
ये भी पढ़ें-हेमंत सोरेन के साथ रामेश्वर उरांव भी ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ, कई और नामों की चर्चा जारी