रामगढ़: जिला परिवहन विभाग की ओर से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए नया ई-चालान सिस्टम लागू कर दिया गया है. ये मशीन उच्च तकनीक मानक से युक्त है. वाहन चालकों की ओर से नियम नहीं मानने पर पहले ई-चालान जेनरेट किया जाएगा और ऑन स्पॉट एटीएम के माध्यम से वाहन चालक जुर्माना दे सकते हैं. जुर्माना नहीं देने वाले वाहन चालकों को ई-पॉस मशीन से जेनरेट चालान को उनके घर तक भेज दिया जाएगा और यदि इस बीच दोबारा पकड़े गए तो उनसे दोगुनी राशि की भी वसूली की जाएगी. साथ ही साथ उनके गाड़ी के नंबर को ब्लॉक कर दिया जाएगा .
ये भी पढ़ें- ब्रह्मडीहा कोल ब्लॉक से कोयला चोरी की जांच शुरू, CID ने किया केस को टेकओवर
अब तक 7 लोगों ने किया ई-माध्यम से जुर्माने का भुगतान
रामगढ़ परिवहन विभाग भी अब डिजिटल इंडिया के तहत हाईटेक होता दिख रहा है. जहां पहले ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस और ऑनलाइन गाड़ी के कागजातों के काम किए जाते थे, अब उसी में एक नई तकनीक लाई गई है, जो नए मोटर व्हीकल एक्ट के लिए ये जुर्माना वसूलने के लिए पॉस मशीन है. जिसमें ई-चालान की भी व्यवस्था है. इस पॉस मशीन से चालान करने पर विभाग में भी पारदर्शिता भी बढ़ेगी साथ ही परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी राहत मिलेगी. ऑनलाइन चालान जमा होने से भ्रष्टाचार की शिकायत भी खत्म हो जाएगी. सड़क सुरक्षा के रामगढ़ परिवहन कार्यालय के कर्मी उज्जवल कुमार ने बताया कि ई-पॉस मशीन से अब-तक 10 लोगों को फाइन किया गया है जिसमें 7 लोगों ने ई माध्यम से भुगतान किया.
परिवहन विभाग के लिए सुरक्षा कवच की तरह काम करेगा मशीन
इस मशीन में नियम तोड़ने वालों की फोटो, जीपीएस लोकेशन और एड्रेस ऑनलाइन दर्ज हो जाएगा. स्पॉट पर नियम तोड़ने वालों को चालान का प्रिंट दे दिया जाएगा. वे लोग मौके पर क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं. ऑन द स्पॉट फाइन जमा नहीं करने पर नियम तोड़ने वाले शख्स को चालान दिया जाएगा, उसमें ऑनलाइन लिंक भी दिया रहेगा. उस लिंक पर जाकर कोई भी व्यक्ति कहीं से भी फाइन जमा कर सकेगा. परिवहन नियमों और सड़क सुरक्षा प्रावधानों को प्रभावी ढंग से लागू कराने के लिए ई-चालान व्यवस्था को लागू किया गया है और इससे विभाग का कई उद्देश्य पूरा होता है. ये व्यवस्था परिवहन विभाग के लिए सुरक्षा कवच की तरह होगी क्योंकि इसमें दोषी लोगों की तस्वीर और जीपीएस लोकेशन के बारे में पूरी जानकारी दर्ज हो जाती है.