झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रविवार से शुरु हुई फास्टैग सुविधा, टोल प्लाजा पर अधिकारी और पुलिसकर्मी किए गए तैनात - Fastag starts at Punagad toll naka of Ramgarh

नेशनल हाईवे पर रविवार से फास्टैग की सुविधा उपलब्ध हो गई है. काउंटर पर फास्टैग लगवाने के लिए वाहन मालिकों की भारी भीड़ देखी गई. लोगों में इसकी जानकारी नहीं होने के वजह से काफी परेशानी भी हो रही है

Fastag facility started across  country
आज से शुरु हुई फास्टैग सुविधा

By

Published : Dec 15, 2019, 10:28 PM IST

रामगढ़: रविवार से सभी नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर फास्टैग लागू हो गया, लेकिन इसे लेकर लोगों में अभी भी जागरूकता नहीं है, जिसके कारण अधिकतर वाहनों में अब तक फास्टैग नहीं लगवाए गए हैं. जिसके कारण पुंदाग टोल प्लाजा पर अव्यवस्था की स्थिति बनी हुई है.

देखें पूरी खबर

रामगढ़ के पुंदाग टोल नाका पर फास्टैग के लिए अलग लेन रखी गई है, जहां वाहनों की लंबी कतार देखने को मिल रही है. ऐसे वाहन जिसमें फास्टैग लगा था वह आरएफआईडी सिस्टम के रीड करते ही तुरंत फास्टैग वाली लाइन से निकल गए, जिसमें नहीं लगे थे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा.

इसे भी पढ़ें:-चौथे चरण में 15 सीटों पर बीजेपी करेगी क्लीन स्वीप, दुमका और बरहेट में हेमंत की होगी हार- प्रतुल शाहदेव

रामगढ़ जिले से सटे पुंदाग टोल प्लाजा पर भी फास्टैग अनिवार्य हो गया है. अब यदि आपकी गाड़ी में फास्टैग नहीं होगा तो टोल नाका में फास्टैग लाइन से गुजरने पर लगभग दोगुना चार्ज देना होगा. टोल पर इसके लिए स्पेशल लेन बनाई गई है.

टोल प्लाजा पर टोल टैक्स में फास्टैग की व्यवस्था को लागू करने के लिए मजिस्ट्रेट के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस बल और एनएचएआई की टीम लगाई गई है, ताकि स्थिति सामान्य बनी रहे. सिस्टम को समझने और अपनी-अपनी गाड़ियों में फास्टैग लगवाने के लिए लोगों की लंबी कतार लगी रही.

टोल प्लाजा पर फास्टैग लगे वाहनों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अभाव के कारण यदि फास्टैग वॉलेट में पैसे नहीं हैं, तो वैसी स्थिति में फास्टैग ब्लैक लिस्ट हो जाएगा और परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

टोल के कर्मी ने बताया कि बैलेंस कम होने के कारण फास्टैग ऑटोमेटिक ब्लैक लिस्ट हो गया है, जिसके कारण अब लोगों को नगद वाले काउंटर से गुजरना पड़ रहा है और दोगुना चार्ज भरना पड़ा रहा है.

इसे भी पढ़ें:-रिम्स में तेजस्वी ने लालू यादव से की मुलाकात, कहा- दो परिवारों को घसीट कर लोग राजनीति न करें

जानकारी देने के लिए 20 अतिरिक्त लोगों को लगाया गया है
पुंदाग टोल प्लाजा के परियोजना पदाधिकारी ने कहा कि टोल नाका पर मजिस्ट्रेट, पुलिस और एनएचएआई के पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, ताकि टोल प्लाजा पर किसी भी तरह की अव्यवस्था और हंगामा न हो. उन्होंने बताया कि पूरी व्यवस्था को संभालने के लिए अतिरिक्त लोगों को लगाया गया है, ताकि किसी भी स्थिति में अव्यवस्था का माहौल न हो, अलग से लोगों को समझाने के लिए 20 लोगों को रखा गया है.

क्या है फास्टैग
फास्टैग वह व्यवस्था है जिसमें ई भुगतान होता है. यदि वाहन में फास्टैग लगा हो तो आप फासटैग लाइन से गुजरेंगे तो जैसे ही नजदीक पहुंचेंगे तो फास्टैग के स्टीकर को वहां लगी सेंसर मशीन रीड कर लेगी और आप बिना रुके वहां से टोल पार कर लेंगे. यही नहीं फास्टैग रहने के कारण आपके इंधन की बचत होगी साथ ही साथ प्रदूषण भी कम होगा. फास्टैग से भुगतान यदि होगा तो भुगतान के ढाई प्रतिशत का लाभ भी मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details