रामगढ़:जिले में इन दिनों मौसम मेहरबान है. लगातार इन दिनों जिले में बारिश हो रही है. बारिश से धान की फसलें लहलहा उठी हैं, जिससे अन्नदाताओं के चेहरे पर खुशी झलक रही है. ऐसे में किसान आशान्वित है कि इस साल अच्छी फसल होगी, जिससे उन्हें इस साल आर्थिक संकट नहीं उत्पन्न होगा और वे सुचारू तरीके से जीवनयापन कर सकेंगे.
धान के फसल की कमी पूरी होगी
पिछले पांच वर्ष के बाद यह मौका देखने को मिल रहा है. कृषि विभाग के अनुसार इस वर्ष शत प्रतिशत धान आच्छादन हुआ है. बेहतर मौसम होने के कारण अच्छी फसल होने की उम्मीद है. पिछले कई वर्षों में किसी न किसी वजह से किसानों की पैदावार में नुकसान ही देखने को मिला है. फिर रही सही कसर कोरोना महामारी ने पूरी कर दी. लेकिन इस वर्ष अच्छी बारिश के कारण खेतों में लगे धान की फसल को देखकर किसान गदगद नजर आ रहे हैं. खेतों में अब धान की बालियां साफ दिखने लगी है. किसानों को भी अब उम्मीद जग रही है कि धान की फसल उसकी सारी कमियों को पूरा कर देगा.