झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ः BCCI के सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में धोनी का नाम नहीं होने से प्रशंसकों में मायूसी - रामगढ़ में धोनी के प्रशंसकों में मायूसी

बीसीसीआई ने गुरुवार को 2020 के लिए वार्षिक खिलाड़ी अनुबंध की घोषणा की, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का नाम उन 27 खिलाड़ियों की सूची में गायब था, जिन्हें केंद्रीय अनुबंध दिया गया था. इसके बाद तमाम धोनी प्रशंसकों में मायूसी छा गई है और कयास लगाया जा रहा है कि शायद माही वापस वनडे में नजर नहीं आएं.

रामगढ़ः बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट धोनी का नाम नहीं होने से प्रशंसकों में मायूसी
डिजाइन इमेज

By

Published : Jan 16, 2020, 7:07 PM IST

रामगढ़ः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार को 2020 के लिए वार्षिक खिलाड़ियों के अनुबंध की घोषणा की. इस लिस्ट में से पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का नाम गायब है. 27 खिलाड़ियों की सूची में उनका नाम नहीं है, जिन्हें केंद्रीय अनुबंध दिया गया था. धोनी को शामिल नहीं किए जाने के बाद उनके समर्थक और प्रशंसकों में मायूसी है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- BCCI ने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की लिस्ट से धोनी का नाम किया बाहर

महेंद्र सिंह धोनी टेस्ट मैच से पहले ही संन्यास ले चुके हैं, लेकिन बीसीसीआई ने नए कॉन्ट्रैक्ट में उन्हें तीन कैटेगरी में से किसी में शामिल नहीं किया है. बीसीसीआई के इस फैसले के बाद माना जा सकता है कि धोनी के लिए राष्ट्रीय टीम में खेलने का रास्ता मुश्किल हो गया है. धोनी का रामगढ़ से काफी लगाव रहा है, इसको लेकर यहां के खेल प्रेमी काफी मायूस हैं कि उनका नाम बीसीसीआई के किसी भी लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है. बच्चों का कहना है कि धोनी में अभी भी काफी खेल बांकी है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details