झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में नकली मिनी कॉस्मेटिक फैक्ट्री का खुलासा, औषधि विभाग ने मारा छापा - fake cosmetic seized

रामगढ़ में नकली मिनी कॉस्मेटिक फैक्ट्री का खुलासा (Fake mini cosmetic factory exposed) हुआ है. औषधि विभाग ने छापा मारकर भारी मात्रा में नकली कॉस्मेटिक जब्त किया है. ये सभी फैक्ट्री बिना ड्रग लाइसेंस के चल रहे थे.

Fake mini cosmetic factory exposed in Ramgarh Pharmaceutical department raid
रामगढ़

By

Published : Aug 6, 2022, 11:17 AM IST

Updated : Aug 6, 2022, 11:29 AM IST

रामगढ़ः अवैध रूप से नकली कॉस्मेटिक सामान बनाने की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ (Fake mini cosmetic factory exposed) हुआ है. औषधि विभाग की टीम ने छापेमारी (Pharmaceutical department raid) कर भारी मात्रा में नकली कॉस्मेटिक जब्त किया है. इसको लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोइरी टोला मिडिल स्कूल सौदागर मोहल्ला के बगल में मेसर्स शरण इंडस्ट्रीज (M/s Sharan Industries)द्वारा कॉस्मेटिक बनाने की अवैध मिनी फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. इसी की सूचना पर रांची औषधि नियंत्रण विभाग द्वारा गोड्डा के रंजीत चौधरी, रांची पुतली बिलुंग, हजारीबाग प्रतिभा झा, रामगढ़ वीरेन्द्र स्वांसी औषधि निरीक्षकों की टीम ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की. जब एक-एक कर तीन कमरों को खोला गया तो निरीक्षकों की टीम भी दंग रह गई. वहां पर सिंदूर, लिक्विड बिंदी, ग्लिसरीन, उबटन सहित अन्य कॉस्मेटिक सामान पैकिंग कर बिना किसी लाइसेंस के कस्तूरी ब्रांड के नाम पर मैन्युफैक्चर की जा थी. हालांकि संचालक अभी फरार है औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने फैक्ट्री सहित कार्यालय में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध नकली कॉस्मेटिक सामानों को जब्त (fake cosmetic seized) कर कागजी कार्रवाई कर रही है.

देखें पूरी खबर


टीम की सदस्य प्रतिभा औषधि निरीक्षक हजारीबाग ने बताया कि औषधि विभाग के निदेशक को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद पूरी सूचना की तहकीकात कराई गयी. इसके बाद पूरी टीम ने इस मिनी फैक्ट्री में छापेमारी की है और यहां से भारी मात्रा में नकली कॉस्मेटिक सामान जब्त किया है.

रामगढ़ से कॉस्मेटिक जब्त
नकली कॉस्मेटिक बनाने का कारोबारः जानकारी के अनुसार 2017 से कोइरी टोला स्कूल के बगल में एक-एक कर तीन कमरों को किराए में लेकर मुल्तानी मिट्टी और सिंदूर पैकिंग का काम शुरू हुआ था. देखते ही देखते यहां पर सैनिटाइजर, गुलाब जल, मुल्तानी मिट्टी, उबटन, ग्लिसरीन, सिंदूर, लिक्विड बिंदी सहित अन्य कॉस्मेटिक बनने लगे. यहां से ये नकली प्रोडक्ट कंपनी के नाम पर झारखंड के विभिन्न स्थानों में सप्लाई होती थी. मेसर्स शरण इंडस्ट्रीज में छापेमारी के दौरान पहले तो कोई भी सामने नहीं आ रहा था. जब कड़ाई की गई तो संचालक के परिजन पहुंचकर हंगामा खड़ा करने का प्रयास भी किया. लेकिन उनके मंसूबों पर पुलिस ने पानी फेर दिया.
Last Updated : Aug 6, 2022, 11:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details