झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर से नकली विदेशी शराब जब्त, उत्पाद विभाग की कार्रवाई - News of illegal liquor

रामगढ़ में उत्पाद विभाग की टीम ने मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर से विदेशी नकली शराब और बियर लोडेड बाइक जब्त की है. हालांकि मौके से शराब तस्कर फरार हो गया. उत्पाद विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की सूचना पर यह कार्रवाई की है.

fake foreign liquor seized in ramgarh
नकली विदेशी शराब जब्त

By

Published : Dec 6, 2020, 5:19 PM IST

रामगढ़: झारखंड के रजरप्पा में स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर से भारी मात्रा में विदेशी नकली शराब और बियर लोडेड बाइक को जब्त किया गया. हालांकि, इस दौरान शराब तस्कर फरार हो गया. उत्पाद विभाग की टीम ने यह पूरी कार्रवाई की है. रजरप्पा मंदिर पूरे भारत में सिद्धपीठ के लिए जाना जाता है. इस मंदिर परिसर में शराब बेचने और पीने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है. इसके बावजूद यहां अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही थी जिसकी लगातार सूचना स्थानीय उत्पाद विभाग को दे रहे थे.

ये भी पढ़ें-10 माह बाद यमन में हूती बल की कैद से छूटे 14 भारतीय नाविक

इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग ने लगभग 29 लीटर अवैध विदेशी नकली शराब और 8 लीटर बीयर के साथ-साथ एक बाइक भी बरामद किया है. हालांकि इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम को देखकर शराब तस्कर अशोक साव फरार हो गया. फरार अशोक साव लगातार कई बार जेल भी जा चुका है और वह जेल से निकलने के बाद नकली शराब का कारोबार और तेजी से करने लगता है. आस-पास के क्षेत्रों में नकली शराब बनाये जाने की चर्चा है पेटरवार, दांतू, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और अन्य राज्यों से भी कथित तौर पर नकली शराब की खेप यहां आती है और इस शराब कारोबारी द्वारा उजाला को मंदिर परिसर में पूजा करने आया श्रद्धालुओं के बीच खपाया जाता है

ABOUT THE AUTHOR

...view details