झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में वाहनों का प्रवेश वर्जित, परमिशन के बाद होगी एंट्री - रामगढ़ टोल प्लाजा

रामगढ़ में प्रवेश करने वाली वाहनों पर रोक लगा दी गई है. इसको लेकर रामगढ़ की नई एसडीओ कीर्ति श्री टोल प्लाजा पहुंचकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए. यही नहीं उनहोंने टोल में लगने वाले जाम से छुटकारा दिलाने के लिए दो लेन को चालू कराने की बात कही भी कही.

Entry of vehicles prohibited in Ramgarh
रामगढ़ में वाहनों का प्रवेश वर्जित

By

Published : Apr 29, 2020, 12:33 PM IST

रामगढ़: जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच और बिना परमिशन के रामगढ़ जिला में प्रवेश करने पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है. इसको लागू कराने के लिए रामगढ़ की नई एसडीओ कीर्ति श्री और रामगढ़ के परिवहन पदाधिकारी जिले के टोल प्लाजा पहुंचकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए. यही नहीं टोल में लगने वाले जाम से छुटकारा दिलाने के लिए दो लेन को चालू कराने की बात कही भी कही.

देखिए पूरी खबर

बता दें कि लॉकडाउन के शुरू होने के साथ ही वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी. बावजूद इसके कुछ लोग उपायुक्त के आदेश की अवहेलना करते हुए रामगढ़ से रांची बेरोकटोक आना-जाना कर रहे थे. इसको लेकर रामगढ़ की नई एसडीओ कीर्ति श्री ने टोल प्लाजा में जाकर अधिकारियों और वहां तैनात मजिस्ट्रेट को दिशा-निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र से झारखंड आ रहा था मजदूर, छत्तीसगढ़ में पाया गया कोरोना पॉजिटिव

इसके साथ ही साथ टोल प्लाजा के दो लेन को खोलने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि लोग लॉकडाउन का अनुपालन करें. सोशल डिस्टेंसिंग को भी ध्यान में रखें. उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी आज के समय में इस संक्रमण से रोकने के लिए बहुत जरूरी है. इसलिए सरकार द्वारा बताए गए सभी उपाय का अनुपालन जरूर करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details