रामगढ़: जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच और बिना परमिशन के रामगढ़ जिला में प्रवेश करने पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है. इसको लागू कराने के लिए रामगढ़ की नई एसडीओ कीर्ति श्री और रामगढ़ के परिवहन पदाधिकारी जिले के टोल प्लाजा पहुंचकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए. यही नहीं टोल में लगने वाले जाम से छुटकारा दिलाने के लिए दो लेन को चालू कराने की बात कही भी कही.
बता दें कि लॉकडाउन के शुरू होने के साथ ही वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी. बावजूद इसके कुछ लोग उपायुक्त के आदेश की अवहेलना करते हुए रामगढ़ से रांची बेरोकटोक आना-जाना कर रहे थे. इसको लेकर रामगढ़ की नई एसडीओ कीर्ति श्री ने टोल प्लाजा में जाकर अधिकारियों और वहां तैनात मजिस्ट्रेट को दिशा-निर्देश दिया.