रामगढ़: पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के बैनर तले आज काला दिवस मनाया गया. झारखंड राज्य के पुलिस कर्मियों के साथ-साथ सभी सरकारी विभाग के पेंशन विहीन लोगों द्वारा 1 दिसंबर को काला बिल्ला लगाकर अपने-अपने कार्यालय में कार्य करते हुए काला दिवस मनाया, जिसमें पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, पथ निर्माण विभाग, डाक विभाग, चिकित्सा विभाग, सचिवालय कर्मी, जिला समाहरणालय, प्रखंड सह अंचल मुख्यालय, बीएसएनएल विभाग, जल विभाग के अलावा सफाई कर्मचारी शामिल थे.
1 दिसंबर 2004 को तत्कालीन सरकार ने सभी विभाग के सरकारी कर्मचारियों के पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर नई पेंशन प्रणाली एनपीएस को लागू किया था. सरकार की इस गलत नीति का उन्होंने विरोध किया और कहा कि काला दिवस मनाते हुए हम मांग करते हैं कि एनपीएस रूपी सुरसा को समाप्त कर बुढ़ापे की लाठी ओपीएस को पुनः लौटा दें.