रामगढ़ः जिले में एक बार फिर जंगली हाथी आबादी की ओर आ गए हैं, जो ग्रामीणों के साथ-साथ उनकी फसलों और उनके घरों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. रविवार देर रात गोला के बंदा पंचायत के बड़का जारा गांव में तीन जंगली हाथियों ने कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही खेत में लगी फसल को भी काफी नुकसान पहुंचाया. वहीं, वन विभाग ने हाथियों को भगाने और उनके कॉरिडोर में भेजने के लिए अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की है.
रामगढ़ः गोला प्रखंड में हाथियों ने कई घरों को किया क्षतिग्रस्त, एक घर का सारा राशन भी खा लिया
रामगढ़ में हाथियों के झुंड के कारण लोगों में दहशत है. रविवार देर रात बड़का जारा गांव में पहुंचे तीन हाथियों ने कई ग्रामीणों के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया.
हाथियों ने किया घर को क्षतिग्रस्त
इसे भी पढ़ें-विधायक ढुल्लू महतो के करीबी के घर फायरिंग की जांच शुरू, सीसीटीवी फुटेज और खोखा मिला
ग्रामीणों में दहशतगोला प्रखंड के बंदा गांव के बड़काजारा में रविवार देर रात जंगली हाथियों ने एक घर को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान पूरा परिवार घर के अंदर ही था. इस दौरान घर में रखा हुआ राशन भी खा लिया. हाथियों द्वारा हमले के बाद सभी डरे सहमे घर के कोने में दुबके हुए थे. हाथियों ने फसलों को भी नुकसान पहुंचाया. अब तक हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग की टीम ने कोई पहल नहीं की है.Last Updated : Sep 14, 2020, 2:21 PM IST