झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खलनायक हाथीः रामगढ़ में युवक को कुचलकर मारा, भय से लोगों का छिना चैन

रामगढ़ जिले के गिद्दी थाना क्षेत्र के मझला चुम्बा में झुंड से बिछड़े हाथी ने एक युवक को अपने पैरों से कुचलकर मार डाला (elephant in Ramgarh crushed young man) जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

elephant in Ramgarh crushed young man
रामगढ़ में आबादी वाले इलाके में पहुंचा हाथी

By

Published : Nov 22, 2021, 10:18 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 7:18 AM IST

रामगढ़:रामगढ़ जिले के गिद्दी थाना क्षेत्र के मझला चुम्बा में झुंड से बिछड़े हाथी ने एक युवक को अपने कुचलकर मार डाला (elephant in Ramgarh crushed young man), जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि यही हाथी बाद में टोंगी जंगल होते हुए रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिरका पहुंच गया. यहां स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह आवाज और पटाखा से हाथी को भगाया.

बाद में यह हाथी भुरकुंडा थाना क्षेत्र के चोर धारा पहुंच गया, ग्रामीण हाथी को भगाने के लिए आग जला रहे हैं और तरह-तरह की आवाज भी निकाल रहे हैं ताकि हाथी किसी भी तरह सुरक्षित जंगल में पहुंच जाए और किसी को नुकसान भी न हो. लेकिन हाथी के चलते पूरे जिले के ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल है.

रामगढ़ के ग्रामीण इलाके में आग जलाकर रतजगा कर रहे लोग
रामगढ़ में हाथी का उत्पात
रामगढ़ में हाथी का उत्पात

ये भी पढ़ें-गुमला में जंगली हाथी ने मचाया उत्पात, एक युवक को कुचलकर मार डाला


गिद्दी थाना क्षेत्र के मझला चुम्बा के स्थानीय लोगों ने बताया कि झुंड से बिछड़े एक हाथी ने बैजनाथ साव के युवक को मार डाला. बाद में हाथी टोंगी से जीएम ऑफिस चौक होते हुए सुईयाडीह, बुंडू होते हुए दामोदर नदी के रास्ते भुरकुंडा थाना क्षेत्र पहुंच गया. इससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

ग्रामीणों का छिना चैन

जंगल छोड़कर आबादी वाले इलाके में हाथी के आने से दहशत है. स्थानीय लोगों का चैन छिन गया है. ग्रामीण रात्रि में जागकर पहरा दे रहे हैं. वहीं कुछ लोग एक दूसरे को सतर्क करने और तरह-तरह की आवाज निकाल कर हाथी को गांव की ओर आने से रोकने की कोशिश कर रहे है. जानकारी अनुसार हांथी झुंड से बिछड़ा हुआ है और अपने झूंड की खोज करते हुए घने जंगल से गांव की ओर आ गया है और उत्पात मचा रहा है.

लोग चिंतित

बताया जा रहा है कि झुंड से बिछड़ा हाथी पहले गिद्दी थाने हाथी के मझला चुम्बा गांव पहुंचा, यहां से किसी तरह से लोगों ने भगाया तो इसी थाना क्षेत्र के सिरका गांव पहुंच गया और यहां से भगाने पर भुरकुंडा थाना क्षेत्र के चोर धारा पहुंच गया, लेकिन जंगल नहीं गया. इससे स्थानीय लोग सशंकित हैं. ग्रामीणों और जिला प्रशासन द्वारा वन विभाग को सूचना दे दी गई है लेकिन अभी तक वन विभाग की ओर से हाथी को भगाने के लिए कोई ठोस पहल नहीं की गई है.

Last Updated : Nov 23, 2021, 7:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details