रामगढ़ः जिले के गोला प्रखंड के राकुवा गांव में निर्माणाधीन कुएं में एक हाथी का बच्चा गिर गया. हाथी के बच्चे के कुएं में गिरते ही झुंड में शामिल हाथी चिंघाड़ने लगे. उनकी आवाज से इस पूरे इलाके के लोगों में दहशत फैल गई. जब गांव वालों ने देखा कि कुएं के आसपास हाथी चिघाड़ रहे हैं, हिम्मत कर ग्रामीण जब बाहर निकले तब हाथी खुद ही कुएं से दूर जाकर खड़े हो गए हैं जिसके बाद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला. हाथी के इस नन्हे बच्चे को निकालने के बाद गांव वाले काफी खुश नजर आ रहे थे, यही नहीं इस बच्चे के साथ सभी गांव वाले सेल्फी लेते भी नजर आए.
ये भी पढ़ें-अवैध खनन के दौरान हादसे में 4 की मौत की सूचना, आधिकारिक पुष्टि नहीं
जानकारी के अनुसार आए दिन इस पूरे इलाके के लोग हाथी से परेशान रहते हैं. कई बार हाथियों के कारण फसल के नुकसान के साथ-साथ उन्हें जानमाल की क्षति भी उठानी पड़ती है. बावजूद इसके आज ग्रामीणों ने इंसानियत के नाते उस हाथी के बच्चे को कुएं से बाहर निकालने में जुट गए. लोगों ने पहले एक ओर से जमीन काटी तो दूसरी ओर से कुएं में रस्सी फेंकी और बड़ी सूझ-बूझ से हाथी के बच्चे को रस्सी में फंसाया और फिर समतल इलाके से उसको खीचने लगे कई घंटों की मशक्कत के बाद सकुशल हाथी के बच्चे को कुएं से निकाल लिया गया और बड़े ही लाड़ प्यार से उसके साथ फोटो खिंचवाते हुए सेल्फी लेते हुए जंगल की ओर भेज दिया. जहां से हाथियों ने अपने इस नन्हें युवराज को साथ लेकर पास के जंगल में ही दोबारा चले गए.
इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी दहशत है. 6 से अधिक हाथियों का झुंड इस इलाके में पिछले कई दिनों से डेरा डाले हुए है जिसके कारण यहां उस ग्रुप का तो नुकसान हो ही रहा है. साथ ही साथ गांव वाले भी दहशत में रहते हैं. वन विभाग की ओर से इन हाथियों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाने के लिए कोई भी अब तक ठोस उपाय नहीं किए गए हैं. अगर ठोस उपाय किए जाते तो हाथी इस ओर नहीं आते और लगातार गांव वालों को परेशानी नहीं होती.