रामगढ़: जिला के गोला और दुलमी प्रखंड में हाथियों का उत्पात जारी है. रजरप्पा थाना क्षेत्र के चितरपुर जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाके में देर रात से लेकर अहले सुबह तक हाथी ने उत्पात मचाया और पूरे इलाके में घूमते रहे. हाथी ने ग्रामीण क्षेत्रों में चाहरदीवारी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पूरे इलाके में हाथी को देख ग्रामीण दहशत में आ गए और किसी तरह हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा.
चाहरदीवारी को किया क्षतिग्रस्त इसे भी पढ़ें- धनबाद: झुंड से बिछड़े हाथियों का तांडव जारी, फसलों को पहुंचाया नुकसान
ग्रामीणों ने वन विभाग से मांगी मदद
अगली सुबह जब लोग सो कर उठे तो जंगली हाथी को देखकर दहशत में आ गये. ग्रामीणों ने किसी प्रकार हाथी को खदेड़ने के कोशिश की. इस दौरान हाथी ने चारदीवारी को भी तोड़ दिया. तमाम कोशिशों के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह हाथी को इलाके से खदेड़ा. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
इस भीड़भाड़ वाले इलाके में हाथी के उत्पात से लोग दहशत में है. इसको लेकर वन विभाग की सुस्ती भी साफ नजर आ रही है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और वन विभाग से मदद मांगी. ताकि हाथियों का झुंड ग्रामीण और शहरी इलाकों में ना पहुंचे सके. साथ ही इस मामले पर ठोस कार्रवाई करने की मांग की.