रामगढ़: चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सत्र 2019 -21 के लिए विधिवत चुनाव हुआ. कार्यकारिणी सदस्य के 15 पदाधिकारियों ने मिलकर चुनाव कराया, जिसमें सभी पदों पर निर्विरोध प्रत्याशी चुने गए.
चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का चुनाव, निर्विरोध चुने गए सभी सदस्य - झारखंड न्यूज
चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सत्र 2019-21 के लिए चुनाव हुआ, जिसमें सभी प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए.
कार्यकारिणी सदस्य की बैठक में पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों के नामों का प्रस्ताव रखा. जिसमें विमल बुधिया को अध्यक्ष, पंकज प्रसाद तिवारी को मानद सचिव, विष्णु पदार को उपाध्यक्ष, विनय कुमार सिंह को संयुक्त सचिव और मनोज चतुर्वेदी मानव को कोषाध्यक्ष के रूप में निर्विरोध निर्वाचित किया गया.
नवनिर्वाचित अध्यक्ष विमल बुधिया ने कहा कि चेंबर को बुलंदियों पर ले जाने का प्रयास किया जाएगा साथ ही व्यापारियों के समस्याओं का समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहना हमारा धर्म है. पदाधिकारियों के निर्विरोध निर्वाचित होने पर व्यवसायी और समर्थकों ने सभी को फूल माला से स्वागत किया और जमकर आतिशबाजी भी की.