रामगढ़: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो रामगढ़ के गोला प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोईया का औचक निरीक्षण किया. जहां उन्होंने कई कमियां पाई. राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोईया में कार्यरत पारा शिक्षक को रामगढ़ के (डीएसई) जिला शिक्षा अधीक्षक का नाम तक नहीं पता और बच्चों ने मंत्री जी को झारखंड के शिक्षा मंत्री हेमंत सोरेन बताया और झारखंड का मुख्यमंत्री अमित शाह को बताया.
बच्चों ने मुख्यमंत्री अमित शाह और शिक्षा मंत्री हेमंत सोरेन को बताया
बता दें कि डुमरी से रांची जाने के दौरान अधूरी बिल्डिंग को देखकर अचानक शिक्षा मंत्री गोला के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोईया में घुस गए. जिससे स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
लोगों ने बताई परेशानी
जगरनाथ महतो जब स्कूल के टूटे हुए बिल्डिंग को देखे तो ग्राम शिक्षा समिति को बुलाया और स्कूल बिल्डिंग, बाउंड्री वॉल को ठीक कराने की बात कही. बाउंड्री वॉल के टूटे रहने से आसपास के जानवर और ग्रामीण स्कूल बंद होने के बाद स्कूल परिसर में घुस जाते हैं. लेकिन ग्राम शिक्षा समिति ने कुछ समस्याएं रखी तो मंत्री जी का कहना था कि समस्याओं के बीच से ही उसका रास्ता निकालते हुए समाधान करना है.
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने किया निरीक्षण बच्चों ने बताया अमित शाह को मुख्यमंत्री, हेमंत को शिक्षा मंत्री
स्कूल के पारा शिक्षक से रामगढ़ जिला डीएसई का नाम पूछा तो पारा शिक्षक डीएसई का नाम नहीं बता पाए. उसके बाद शिक्षा मंत्री बच्चों के क्लास में पहुंचे और बच्चों से जब शिक्षा मंत्री का नाम पूछा तो बच्चों ने हेमंत सोरेन बताया और मुख्यमंत्री अमित शाह को बता दिया.
शिक्षा व्यवस्था जल्द ठीक करने के निर्देश
शिक्षा मंत्री ने डीएसई को पूरे मामले में जांच कर रिपोर्ट देने की बात कही. शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की कार्रवाई की जा रही है. इसी उद्देश्य से औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है और आगे भी किया जाता रहेगा.