रामगढ़: जिले के गोला प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों हाथियों क खौफ है. शनिवार को सोच के लिए गए एक युवक को हाथियों ने अपनी चपेट में ले लिया और उसे पटक-पटक कर मार डाला, जिसके बाद अब इस क्षेत्र में हाथियों के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है.
जंगली हाथियों के हमले से तीन की मौत
मामला जिले के गोला प्रखंड के बड़की हेसल गांव का है. जहां शनिवार को जंगली हाथी ने एक युवक को पटक-पटक कर मार डाला. 1 सप्ताह के भीतर गोला प्रखंड में अलग-अलग स्थानों पर जंगली हाथियों के हमले से तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोगों को गंभीर रूप से हाथियों ने घायल कर दिया है. जानकारी के अनुसार सुबह करीब छह बजे हेसल गांव का युवक सनातन बेदिया शौच के लिए अपने घर के समीप खेत गया था. जंगली हाथियों का झुंड सनातन को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी जंगल में ही मौत हो गई.
ग्रामीणों में देखा जा रहा आक्रोश
घटना की जानकारी गोला वन विभाग को दी गई है. गोला वन विभाग के लोग सूचना मिलने के 4 घंटे बाद तक घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाए हैं. घटनास्थल के समीप लोगों की भीड़ लग गई. जिला में पिछले सप्ताह भर से हाथियों के झुंड में गोला प्रखंड के जंगली क्षेत्रों में उपद्रव मचा रखा है. हाथियों ने क्षेत्र में जानमाल की भारी नुकसान पहुंचा है. इसके बावजूद वन विभाग के आला अधिकारी और रामगढ़ जिला प्रशासन हाथियों को वन क्षेत्र में रहन रखने में नाकामयाब नजर आ रहा है. वन विभाग और प्रशासन के अधिकारी इन घटनाओं को हल्के में ले रहे हैं, जिससे ग्रामीण काफी आक्रोशित दिख रहे हैं
इसे भी पढ़ें-रामगढ़ में एक शख्स का मिला शव, हत्या की आशंका
रामगढ़: गोला प्रखंड में हाथियों का कहर, पैरों से युवक को रौंदा, मौत - हाथियों की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत
रामगढ़ जिले में शनिवार को भी हाथियों का कहर जारी रहा. जहां हाथियों की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया है. वहीं वन विभाग के कार्यशैली को देखते हुए गांव वालों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.
अब तक हाथियों की तरफ से की गई घटना
गोला प्रखंड के जंगली क्षेत्र में हाथियों ने लोगों के बीच उपद्रव मचा कर दहशत पैदा कर दिया है. लोग घरों के भीतर रहने को मजबूर हो गए हैं. हाथी का झुंड क्षेत्र में खेती को भी नुकसान पहुंचा रहा है. गोला के जंगली क्षेत्रों में पहली घटना मंगलवार को घटी प्रखंड के आवराडीह के एक व्यक्ति को हाथियों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसे इलाज के लिए रांची में भर्ती किया गया था, लेकिन दूसरे दिन ही उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना बुधवार को घटी प्रखंड के जयंती बेड़ा गांव में हाथियों ने इस्लाम अंसारी को कुचल कर मार डाला. इसके बाद हाथियों ने शुक्रवार को गोला प्रखंड के हाथी भगाओ अभियान के एक कर्मचारी रामजी मुर्मू को अपना शिकार बनाया. हाथियों के झुंड ने इस कर्मचारी को घायल कर दिया है, जिसका इलाज रांची के मेडिका अस्पताल में चल रहा है. वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं हाथियों के झुंड में शनिवार की सुबह प्रखंड के छोटकी हेसल गांव के सनातन बेदिया को कुचल कर मार डाला है.