झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ के चुट्टूपालू घाटी में दो ट्रेलरों के बीच टक्कर, ड्राइवर की मौत

रामगढ़ के चुट्टूपालू घाटी में हादसा हुआ है. जिसमें ट्रेलर ड्राइवर की मौत हो गई. जबकि खलासी बुरी तरह जख्मी है.

Driver died in accident in Chuttupalu valley of Ramgarh
Driver died in accident in Chuttupalu valley of Ramgarh

By

Published : May 21, 2023, 9:22 AM IST

Updated : May 21, 2023, 11:21 AM IST

देखें वीडियो

रामगढ़ः हादसों की घाटी में फिर एकबार हादसा हुआ है. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है. जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. जिसे सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है. हादसे के बाद फिर एकबार एनएचएआई की लापरवाही सामने आई है.

ये भी पढ़ेंः Accident in Ramgarh: बिहार से झारखंड आ रही बस रामगढ़ में दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत, दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल

दरअसल रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुट्टूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा हुआ. ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित जगह पर अनियंत्रित ट्रेलर ने रांची से हजारीबाग की ओर जा रहे ट्रेलर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में टक्कर मारने वाले ट्रेलर के परखच्चे उड़ गए. ट्रेलर में बैठे चालक और खलासी बुरी तरह केबिन में दोनों गाड़ियों के बीच फंस गए.

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर रामगढ़ पुलिस पहुंची और एनएचएआई की रेस्क्यू टीम को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी. एनएचएआई की रेस्क्यू टीम आधे घंटे तक नहीं पहुंची. जिसके बाद रामगढ़ पुलिस ने प्राइवेट हाइड्रा मंगा कर दोनों गाड़ियों के बीच दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर के केबिन में फंसे ड्राइवर और चालक को करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला. जिसमें खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. जबकि दुर्घटना में ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई.

घटना के 2 घंटे के बाद एनएचएआई की रेस्क्यू टीम का क्रेन घटनास्थल पर पहुंचा. जब क्रेन ड्राइवर से कारण पूछा गया तो ड्राइवर ने कहा कि वह घर में सोया हुआ था. घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद वह घर से टॉल प्लाजा जाकर क्रेन लेकर आया है. क्रेन में ब्रेक कम था जिसके कारण आने में लेट हुआ.

वहीं एनएचएआई की रेस्क्यू टीम में एंबुलेंस में पहुंचे रेस्क्यू टीम के इंचार्ज दीपक राणा से जब पूछा गया कि इतनी लेट आने का क्या कारण है, रेस्क्यू में लेट क्यों हुआ तो उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जानकारी अपने ऊपर कंपनी के अधिकारियों को दी गई है, कंपनी द्वारा एक्शन लेने की बात बताई गई है.

रामगढ़ थाना के सब इंस्पेक्टर रोशन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि ट्रेलर में लोड बाइक नुमा सामान सड़क पर बिखरा हुआ है. गाड़ी के कई सामान सड़क पर टूटे पड़े हुए हैं और ट्रेलर आगे चल रहे ट्रेलर को टक्कर मार उसमें फंसा हुआ है. घटना की जानकारी एनएचएआई की रेस्क्यू टीम को दी गई लेकिन एनएचएआई की रेस्क्यू टीम आधे घंटे तक नहीं आई, तब निजी क्रेन मंगाकर रेस्क्यू किया गया है.

रामगढ़ उपायुक्त के बार-बार दिशा निर्देश देने के बावजूद एनएचएआई की रेस्क्यू टीम की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है. दुर्घटना के घंटों बाद तक पुलिस को रेस्क्यू टीम का इंतजार करना पड़ता है. जबकि यह निर्देशित है कि घटना की जानकारी मिलने के 10 मिनट के भीतर घटनास्थल पर रेस्क्यू स्टार्ट हो जानी चाहिए.

वहीं बता दें कि रामगढ़ में ही एनच 23 पर एक और हादसा हुआ है. जिसमें बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. हादसा छत्तरमांडू में समाहरणालय मोड़ के पास हुआ. बताया जा रहा है कि हादसे में दोनों लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे. उन्हें रिम्स भेजा गया था. जहां उनकी मौत हो गई.

Last Updated : May 21, 2023, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details