झारखंड

jharkhand

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 8, 2023, 8:17 AM IST

Updated : Sep 8, 2023, 1:33 PM IST

ETV Bharat / state

Dengue in Ramgarh: डेंगू को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग भी तैयार

झारखंड में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अन्य जिलों में भी इसका संक्रमण धीरे धीरे फैल रहा है. रामगढ़ में डेंगू के सात मरीज पाये गये हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर काम रहे हैं.

District administration and health department alert regarding dengue in Ramgarh
डिजाइन इमेज

देखें वीडियो

रामगढ़ः जिले में डेंगू ने दस्तक दे दी है, अब तक डेंगू के 7 मरीज पूरे जिले में पाए गए हैं. जिनमें से 6 का मरीजों का इलाज निजी नर्सिंग होम किया जा रहा है. वहीं एक मरीज रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती हैं.

इसे भी पढ़ें- Dengue Havoc in Jamshedpur: स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र में डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज, लोगों को किया जा रहा है जागरूक

पूरे मामले की गंभीरता को लेकर रामगढ़ डीसी चंदन कुमार ने स्वास्थ्य विभाग, छावनी परिषद, नगर परिषद और पूरे जिले में साफ सफाई और जागरुकता को लेकर कई दिशा निर्देश दिए हैं. दूसरी ओर सदर अस्पताल में खास तौर पर डेंगू मरीज के लिए आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है. साथ ही अलग से 10 बेड की व्यवस्था भी की गयी है.

रामगढ़ में डेंगू ने पैर पसार लिए हैं. शहरी क्षेत्र से डेंगू के मरीज इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम सहित सरकारी अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है. बारिश में तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण बुखार, सर्दी-खांसी, उल्टी-दस्त, टाइफाइड जैसी संक्रामक बीमारियां लोगों को अपनी चपेट में ले रही हैं. जिले के अस्पतालों में मरीजों की संख्या में अचानक वृद्धि हुई है.

जिले में अब तक डेंगू के सात मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमें रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती मरीज मूल रूप से चतरा के रहने वाले हैं जो रांची में रहते थे. लेकिन वो यहां पर अपने रिश्तेदार के पास आये थे. मरीज को लगातार दो-तीन दिनों से बुखार था और स्थिति गंभीर होने पर उन्हें बुधवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां टेस्ट के बाद डेंगू के लक्षण पाए गए और यहां उनका इलाज किया जा रहा है. इसी प्रकार निजी अस्पताल में इलाज कराने वाले दो मरीजों को छोड़ सभी रामगढ़ शहरी क्षेत्र के बताए जा रहे हैं.

सदर अस्पताल के अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए अलग व्यवस्था की गई है. विशेष तौर पर मरीजों की देखभाल के लिए पूरे इंतजार किए गए हैं. अभी एक डेंगू का मरीज सदर अस्पताल में भर्ती है, जिसका इलाज किया जा रहा है.

रामगढ़ सिविल सर्जन डॉक्टर महालक्ष्मी ने बताया कि पूरे जिले में अब तक 7 मरीज के इलाज की बात सामने आ रही है. एक मरीज सदर अस्पताल में भर्ती है, बाकी मरीज निजी नर्सिंग होम में इलाज करवाया है. इन सभी की ट्रैवलिंग हिस्ट्री ली जा रही है जिससे यह पता चल पाएगा कि जिले के किस इलाके में डेंगू मरीजों की संख्या मिल रही है. सदर अस्पताल में मलेरिया विभाग को उपायुक्त के निर्देश के बाद अलर्ट मोड में रखा गया है. ये विभाग लार्वा की जांच कर रहा है. वहीं सदर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड, आइसोलेशन वार्ड में 6 बेड पूरी तरह से कंप्लीट है, साथ ही अलग से 10 वेड की भी व्यवस्था की गई है. सदर अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए किट भी उपलब्ध है.

इसे भी पढ़ें- Dengue in Jharkhand: डेंगू के डंक से परेशान झारखंड! एक हफ्ते में चार मौत, दो महीने में मरीजों की संख्या में 10 गुना इजाफा

Last Updated : Sep 8, 2023, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details