रामगढ़: डिवाइन ओंकार मिशन की ओर से जरूरतमंदों को रामगढ़ स्टेशन के आसपास झुग्गी-झोपड़ी में जरूरतमंदों को अनाज उपलब्ध करवाया गया. बरकाकाना के पोचरा में केयर ग्रामीण संस्था की ओर से बनाए गए आपदा राहत शिविर में लगभग 400 लोगों को भोजन कराया गया. जबकि बिहार फाउंड्री कास्टिंग लिमिटेड कंपनी ने लगभग 1000 लोगों के बीच सूखे अनाज का वितरण किया.
ये भी पढ़ें-'तिलस्मी कुआं' के पानी का ऐसा रहस्य, आप जानकर हो जाएंगे हैरान
इस महामारी में सभी लोगों का एक ही लक्ष्य है कि जिले में किसी भी कोने में कोई भूखा ना रहे. सभी कंपनियां अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रही हैं. वहीं, सामाजिक संगठन अपने कर्तव्यों को लेकर लोगों के बीच उतर रहा है. सभी जरूरतमंदों के लिए एक पैर पर खड़े हैं ताकि किसी भी हाल में कोई भी जरूरतमंद छूटे नहीं इसका ख्याल रखा जा रहा है.
बता दें कि जिले में दर्जनों समाजसेवी दीदी किचन मुख्यमंत्री दाल भात योजना सहित सामाजिक दायित्व के तहत कंपनियां भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही हैं इस दौरान सभी सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का अनुपालन पूरी तरह से हो ये भी लोगों को समझा रही है ताकि लोग सजग रहें और इस महामारी से बचाव हो सके.