रामगढ़: जिले के जेएम कॉलेज में वर्तमान प्राचार्य और पूर्व प्राचार्य की लड़ाई में पूर्व प्राचार्य ने कॉलेज के कमरों में ताला जड़ दिया है. जिसके कारण कॉलेज के कार्यकलापों में बाधा उत्पन्न हो रही है. बता दें कि वर्तमान प्रभारी प्राचार्य सहित शिक्षक और स्कूली छात्र-छात्राएं ग्राउंड पेड़ के नीचे या स्टैंड के शेड में बैठकर काम कर रहे हैं. जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
विश्वविद्यालय ने कुलपति को पत्र लिखा
जेएम कॉलेज में 2 महीने से किसी भी शिक्षक को वेतन नहीं मिला है. इस तरह काम करने से शिक्षकों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर विश्वविद्यालय ने कुलपति को पत्र लिखा. ताकि समस्याओं का समाधान हो सके.
कमरों में जड़ा है ताला
बता दें कि पूर्व प्रचार्य रामानुज सिंह की उम्र जनवरी में 65 वर्ष हो गई, लेकिन उन्होंने तीन साल का विभागीय एक्सटेंशन के नियमों को ताक पर रख दिया है और कॉलेज के कमरों में ताला लगा दिया है.