झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

DIG ने एसडीपीओ कार्यालय का किया निरीक्षण, अपराध पर नियंत्रण को लेकर एसपी की सराहना - रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार की सराहना

रामगढ़ में हजारीबाग के डीआईजी पहुंचे. उन्होंने एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया. बता दें कि डीआईजी ने साढे़ 4 घंटे से अधिक समय तक साल भर के कार्यों का समीक्षा की और जिले में अपराध निंयत्रण को लेकर रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार की सराहना भी की.

DIG inspected SDPO office in ramgarh
निरीक्षण करते हुए डीआईजी

By

Published : Mar 15, 2020, 1:42 PM IST

रामगढ़: जिले के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एसडीपीओ कार्यालय पहुंचे. हजारीबाग जोन के डीआईजी पंकज कंबोज ने साढे़ 4 घंटे से अधिक समय तक समीक्षा की. इस दौरान रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार एसडीपीओ सहित जिले के रामगढ़ कुजू मांडू और वेस्ट बोकारो के थाना प्रभारी मौजूद थे.

देखें पूरी खबर

डीआईजी पंकज कंबोज ने कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में कार्यरत अधिकारियों से संबंधित कार्यों अभिलेखों की जांच की और ड्यूटी व्यवस्था को देखा अभिलेखों की जांच करने के दौरान अभिलेखों का रखरखाव व साफ-सफाई का भी विशेष तौर पर निरीक्षण किया.

एसडीपीओ को थाना प्रभारियों और इंस्पेक्टरों पर विशेष तौर पर नजर रखने का दिशा निर्देश दिया गया. यही नहीं इंस्पेक्टर और थाना प्रभारियों को मिले आवेदन और शिकायतों पर तत्काल जांच की कार्यवाही करते हुए निराकरण करने और अपराधों कि लगातार मॉनिटरिंग करते हुए अपराधियों पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए.

ये भी देखें-रांची के राजकुमार धोनी लौटे घर, कोरोना के कारण IPL के अभ्यास सत्र में फिलहाल नहीं लेंगे हिस्सा

इस दौरान आईजी ने अवैध कार्यों पर रोक लगाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि स्पेशल टीम बनाकर अवैध खनन और रामगढ़ में आपराधिक गिरोह के खिलाफ कार्यवाही करें किसी भी हाल में न ही अवैध खनन और न ही आपराधिक गतिविधि बढ़ सके. वहीं दूसरी ओर रामगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने रामगढ़ जिले में क्राइम कंट्रोल के कार्यों को देख कर काफी खुश हुए और उनकी सराहना भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details