झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ चेंबर ने बिजली विभाग को दी चेतावनी, कहा- मांगें पूरी नहीं हुई तो आंदोलन होगा तेज - रामगढ़ में बिजली की समस्या

रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स का आंदोलन जारी है. जिले में बिजली कटौती, राजधानी एक्सप्रेस और चोपन एक्सप्रेस को पुराने रूट से चलाने की मांग को लेकर चेंबर के सदस्यों का 25-26 दिनों से आंदोलन जारी है. रामगढ़ चेंबर के अध्यक्ष ने मांगें नहीं माने जाने पर 29 और 30 दिसंबर को झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कार्यालय के सामने धरना देने की चेतावनी दी है.

dharna of Ramgarh Chamber
रामगढ़ चेंबर ने बिजली विभाग को दी चेतावनी

By

Published : Dec 26, 2021, 10:47 AM IST

Updated : Dec 26, 2021, 11:04 AM IST

रामगढ़: जिले में झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज पिछले 25 -26 दिनों से बिजली कटौती, राजधानी एक्सप्रेस और चोपन एक्सप्रेस के मार्ग परिवर्तन को लेकर आंदोलन कर रहा है. उसके बावजूद अब तक रामगढ़ में बिजली की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. साथ ही राजधानी और चोपन एक्सप्रेस को फिर से पुराने रूट से चलाने को लेकर कोई पहल नहीं हुआ है. मांगें नहीं माने जाने पर चेंबर के सदस्यों ने 29 और 30 दिसंबर को झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कार्यालय के सामने धरना देने की चेतावनी दी है.

इसे भी पढे़ं: Electricity In Bokaro: बोकारो में बिजली आपूर्ति व्यवस्था ठप, 10 से 12 घंटे की जा रही कटौती



रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि हम लोगों का आंदोलन पिछले 25 -26 दिन से चल रहा है. लेकिन राज्य और केंद्र सरकार ने बिजली और रेल के मामले में कोई ठोस कोई कदम नहीं उठाया है. उन्होंने कहा कि आंदोलन के बाद जनप्रतिनिधि जागे हैं और हमारी बातों को सदन में रख रहे हैं. उन्होंने सदन में इस मुद्दे को उठाने के लिए जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद भी दिया. साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह भी किया कि मुद्दा केवल सदन में नहीं रखना है, बल्कि उसके समाधान की ओर भी कदम उठाएं, ताकि लोगों को समस्याओं से निदान मिल सके.

चेंबर ने बिजली विभाग को दी चेतावनी


बिजली कटौती से व्यापारी परेशानी


पंकज तिवारी ने कहा कि बिजली कटौती के कारण व्यापारी काफी परेशान हैं. वहीं बच्चों को भी पढ़ाई करने में परेशानी हो रही है. उन्होंने चेंबर के दो पूर्व अध्यक्ष द्वारा वर्तमान चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष पर सवाल उठाए जाने पर कहा कि यह एक षड्यंत्र के तहत सवाल उठाया जा रहा है, क्योंकि जिनके द्वारा सवाल उठाया जा रहा है, उनका कारोबार बिजली का है. बिजली विभाग के अधिकारियों को खुश करने के लिए वह इस तरह की हरकत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2 दिनों के आंदोलन में विभाग के अधिकारियों को भी आमंत्रित करेंगे.

Last Updated : Dec 26, 2021, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details