झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मेडिकल छात्रा हत्या मामले का जल्द होगा खुलासा, समीक्षा बैठक में बोले DGP - हजारीबाग मेडिकल कॉलेज छात्रा का मामला

झारखंड के डीजीपी एमवी राव हजारीबाग और रामगढ़ जिले की समीक्षा बैठक की. उन्होंने पतरातू डैम में मेडिकल छात्रा की मिली शव मामले को लेकर कहा कि दो तीन दिनों में खुलासा हो जाएगा.

dgp-said-medical-college-student-case-will-be-revealed-soon-in-ramgarh
डीजीपी एमवी राव

By

Published : Jan 16, 2021, 6:36 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 6:54 PM IST

रामगढ़: झारखंड के डीजीपी एमवी राव रामगढ़ और हजारीबाग जिले की समीक्षा बैठक के लिए रामगढ़ पहुंचे थे. इस दौरान दोनों जिलों के समीक्षा बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि इन दोनों जिलों में जो भी संगठित गिरोह हैं, गैंगस्टर हैं उनके खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाकर कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही पतरातू डैम मामला का खुलासा भी दो-तीन दिनों में होने की उम्मीद है.

देखें पूरी खबर

पूरे राज्य में चलाया जा रहा स्पेशल ड्राइव

उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनाओं पर पूर्ण रूप से विराम लगाने के साथ-साथ किसी भी आपराधिक एक्टिविटी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाना, किसी भी तरह की गुंडागर्दी करने वाले व्यक्ति हों या समूह हो ऐसे लोगों पर कार्रवाई के लिए पूरे राज्य में स्पेशल ड्राइव चल रहा है. इसी ड्राइव को रामगढ़ जिले और हजारीबाग जिले में किस तरह चलाना है, उसकी समीक्षा को लेकर पहुंचे हैं. इसके साथ ही किन टारगेट को फिक्स करना है उस पर भी चर्चा हुई है.

डीजीपी एमवी राव ने कहा कि पतरातू डैम में छात्रा का शव मिलने के मामले में दो-तीन दिनों में पूरा खुलासा कर दिया जाएगा. पूरी घटनाक्रम के साथ विस्तृत रूप से लोगों के सामने रख दी जाएगा. इसकी पूरी जानकारी जनता से साझा की जाएगी. इस पूरे मामले में लगभग खुलासा कर लिया गया है, कुछ पेंडिंग वर्क है उन्हीं को पूरा किया जाना है.

ये भी पढ़े-रामगढ़: पतरातू डैम से मिले शव की हुई पहचान, मेडिकल की थी छात्रा

एसपी कार्यालय के बैठक में आईजी साकेत कुमार सिंह, डीआईजी अमोल होमकर वेणुकांत, हजारीबाग एसपी कार्तिक एस, रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार सहित एसडीपीओ और डीएसपी हेड क्वार्टर भी मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 16, 2021, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details