रामगढ़: झारखंड के डीजीपी एमवी राव रामगढ़ और हजारीबाग जिले की समीक्षा बैठक के लिए रामगढ़ पहुंचे थे. इस दौरान दोनों जिलों के समीक्षा बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि इन दोनों जिलों में जो भी संगठित गिरोह हैं, गैंगस्टर हैं उनके खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाकर कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही पतरातू डैम मामला का खुलासा भी दो-तीन दिनों में होने की उम्मीद है.
पूरे राज्य में चलाया जा रहा स्पेशल ड्राइव
उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनाओं पर पूर्ण रूप से विराम लगाने के साथ-साथ किसी भी आपराधिक एक्टिविटी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाना, किसी भी तरह की गुंडागर्दी करने वाले व्यक्ति हों या समूह हो ऐसे लोगों पर कार्रवाई के लिए पूरे राज्य में स्पेशल ड्राइव चल रहा है. इसी ड्राइव को रामगढ़ जिले और हजारीबाग जिले में किस तरह चलाना है, उसकी समीक्षा को लेकर पहुंचे हैं. इसके साथ ही किन टारगेट को फिक्स करना है उस पर भी चर्चा हुई है.