रामगढ़:अक्षय तृतीया पर देश के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में मंगलवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. इस दौरान भक्तों ने मां भगवती के दरबार में हाजिरी लगाई और अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की. मां के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु मां छिन्नमस्तिका के दर्शन के लिए पहुंचे थे.
अक्षय तृतीया पर मां छिन्नमस्तिका के दरबार में भक्तों की कतार, श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगा मां से मांगी सुख-समृद्धि - रजरप्पा मंदिर में भक्तों की कतार
तीन मई 2022 यानी अक्षय तृतीया पर मां छिन्नमस्तिका के दर्शन पूजन के लिए मंगलवार को रजरप्पा मंदिर में भक्तों की कतार लगी रही. भक्तों ने मां की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की.
अक्षय तृतीया पर मां छिन्नमस्तिका के दरबार में भक्तों की कतार
ये भी पढ़ें-Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया को लेकर सर्राफा बाजार में रौनक, जानिए कब है सोना खरीदने का सर्वोत्तम समय
इस संबंध में रजरप्पा मंदिर के पुजारी अजय पंडा ने कहा कि अक्षय तृतीया के दिन शक्तिपीठ में दर्शन और दानपुण्य से मन की सभी अभिलाषा पूर्ण होती है. इसलिए इस दिन यहां देश के कोने-कोने से भक्त जुटते हैं.