झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मां छिन्नमस्तिका मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, 2 किलोमीटर की लंबी कतार - शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि

रामगढ़ में मां छिन्नमस्तिका मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पूजा के लिए 2 किलोमीटर की लंबी कतार देखी गयी. वैशाख मास की शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि के शुभ मुहूर्त के कारण सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी.

devotees-gathered-in-temple-of-maa-chinnamastika-temple-in-ramgarh
मां छिन्नमस्तिका मंदिर

By

Published : May 13, 2022, 2:34 PM IST

रामगढ़ः देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में शनिवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. लगभग 2 किलोमीटर तक श्रद्धालु लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे. भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए ताकि माता के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े.


आज वैशाख मास की शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि के शुभ मुहूर्त के कारण सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी. इस संयोग से विवाह, मुंडन और जनेऊ के लिए शुभ मुहूर्त का दिन है. जिसको लेकर देश के कोने कोने से श्रद्धालु माता के दर्शन करने को पहुंचे. अनुमान के अनुसार रजरप्पा छिन्नमस्तिके मंदिर परिसर में लगभग एक लाख से अधिक श्रद्धालु माता के दर्शन करने पहुंचे हैं. मंदिर के वरिष्ठ पुजारी सुबोध पंडा ने बताया कि वैशाख के शुक्ल पक्ष कि आज पंचमी तिथि है, इसको लेकर मुंडन जनेऊ और विवाह के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी है, भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन और अपनी संस्कार करने परिवार के साथ पहुंचे हैं.

भक्तों की लंबी कतार
मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर में शहनाई की धुन गूंज सुनाई दी. दूसरी ओर मुंडनशाला में बच्चों का मुंडन और जनेऊ के लिए पूजा अर्चना से पूरा मंदिर प्रक्षेत्र मंत्रोच्चार ऐसे गूंज रहा हैं. दामोदर और भैरवी नदी में स्नान करने वालों से पूरा घाट पट गया. पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की 2 किलोमीटर से अधिक कतार में खड़े होकर अपनी अपनी बारी का इंतजार कर रहे है. पूजा के लिए 2 किलोमीटर की लंबी कतार देखी गयी.
अपनी बारी का इंतजार करते श्रद्धालु

ABOUT THE AUTHOR

...view details