झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ः उपायुक्त ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, कोविड-19 के संबंध में कार्यो का लिया जायजा - Corona positives found in Ramgarh district

रामगढ़ जिले में कोरोना को मात देने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष रणनीति बनाई है.मांडू में सेंट्रलाइज 300 बेड का क्वॉरेंटाइ सेंटर बनेगा. साथ ही प्रवासियों की वापसी के मद्देनजर बरकानाना रेलवे स्टेशन पर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. कोविड-19 को रोकने हेतु सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं.

रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

By

Published : May 25, 2020, 10:41 AM IST

रामगढ़ः जिले में कोरोना को लेकर प्रशासन सतर्क है. कोरोना को हराने के लिए मांडू में सेंट्रलाइज 300 बेड का क्वॉरेंटाइन सेंटर बनेगा. वहीं बरकाकाना रेलवे स्टेशन में श्रमिक ट्रेन से श्रमिकों के आने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन होगा. सोशल डिस्टेंसिंग और अव्यवस्था की खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में है.

इसी क्रम में उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने बरकाकाना रेलवे स्टेशन और मांडू प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर कई दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए. कोरोना कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु पूरे देश में किए गए लॉक डाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा हुआ है. इस दौरान कोविड-19 को रोकने हेतु जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं.

उपायुक्त संदीप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बरकाकाना रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान वाहनों के लिए बनाए गए पार्किंग एरिया का जायजा लिया एवं नियमित अंतराल पर आ रही ट्रेनों को देखते हुए चालकों सहित अन्य लोगों के लिए बैठने हेतु शेड आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

इसके साथ ही उन्होंने रेलवे स्टेशन पर आ रहे लोगों को उनके गंतव्य तक भेजने हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. बरकाकाना रेलवे स्टेशन के बाद उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने मांडू प्रखंड के पिंडरा पंचायत का निरीक्षण कर अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए.

यह भी पढ़ेंःTop 10 @ 10 AM में पढ़िए झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

पिंडरा पंचायत से कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को विशेष निर्देश दिए. उन्होंने अलग-अलग राज्यों से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखने एवं प्रत्येक पंचायत के मुखिया के साथ समन्वय करने को कहा.

साथ ही ऐसे लोगों की सूची बनाते हुए सभी को अनिवार्य सरकारी क्वॉरेंटाइन में रखने के निर्देश दिए. साथ ही अलग-अलग पंचायतों के पंचायत भवनों में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे सभी लोगों को अनिवार्य रूप से प्रखंड के बड़े स्क्रीनिंग सेन्टर में रखते हुए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details