रामगढ़ः जिले में कोरोना को लेकर प्रशासन सतर्क है. कोरोना को हराने के लिए मांडू में सेंट्रलाइज 300 बेड का क्वॉरेंटाइन सेंटर बनेगा. वहीं बरकाकाना रेलवे स्टेशन में श्रमिक ट्रेन से श्रमिकों के आने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन होगा. सोशल डिस्टेंसिंग और अव्यवस्था की खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में है.
इसी क्रम में उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने बरकाकाना रेलवे स्टेशन और मांडू प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर कई दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए. कोरोना कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु पूरे देश में किए गए लॉक डाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा हुआ है. इस दौरान कोविड-19 को रोकने हेतु जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं.
उपायुक्त संदीप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बरकाकाना रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान वाहनों के लिए बनाए गए पार्किंग एरिया का जायजा लिया एवं नियमित अंतराल पर आ रही ट्रेनों को देखते हुए चालकों सहित अन्य लोगों के लिए बैठने हेतु शेड आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.