झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में कोरोना वैक्सीन के नाम पर ग्रामीणों से 20-20 रुपए की वसूली, लोगों ने किया हंगामा - कोरोना वैक्सीन

रामगढ़ के भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल में गुरुवार को सुथरपुर गांव के लोग वैक्सीन लेने पहुंचे थे. ग्रामीणों की भीड़ का लाभ उठाते हुए एक युवक ने रजिस्ट्रेशन के नाम पर वसूली शुरू कर दी, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया. हालांकि, विरोध के बाद युवक फरार हो गया.

demand-for-money-from-people-in-name-of-corona-vaccine-in-ramgarh
रामगढ़ में वैक्सीन के नाम पर ग्रामीणों से 20-20 रुपए की वसूली

By

Published : Sep 16, 2021, 10:24 PM IST

रामगढ: जिले के भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल में गुरुवार को ग्रामीण कोरोना वैक्सीन लेने पहुंचे. अस्पताल परिसर में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के नाम पर गांव के युवक ग्रामीणों से 20-20 रुपए वसूल रहा था. ग्रामीणों ने पैसे देने से इंकार करने के साथ-साथ हंगामा शुरू कर दिया. ग्रामीणों का हंगामा बढ़ता देख युवक सेंटर से भाग निकला.

यह भी पढ़ेंःरामगढ़ में मॉडल वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन, एक साथ कई लोग ले सकते हैं वैक्सीन

भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल में वैक्सीन को लेकर कैंप लगा था, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण वैक्सीन लगवाने पहुंचे थे. ग्रामीणों की भीड़ का फायदा उठाने के लिए गांव का एक युवक अस्पताल के बाहर खड़ा हो गया और ग्रामीणों से रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर वसूली शुरू कर दी. पैसे को लेकर लोगों ने हंगामा शुरू किया, तो अस्पतालकर्मी बाहर निकले. लेकिन, युवक फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के ही विनोद ठाकुर नामक युवक वसूली कर रहा था.

देखें वीडियो

सुथरपुर गांव के लोग पहुंचे थे वैक्सीन लेने

ग्रामीणों ने बताया कि सुथरपुर गांव के लोग कोरोना वैक्सीन लेने सीसीएल अस्पताल पहुंचे थे. इसी दौरान एक युवक पहुंचा और रजिस्ट्रेशन के नाम पर 20-20 रुपये मांगने लगा, जिसका हमलोगों ने विरोध किया. उन्होंने कहा कि हंगामा बढा, तो युवक फरार हो गया.

निःशुल्क दिया जा रहा वैक्सीन

डॉ. एके सिंह ने कहा कि कोरोना वैक्सीन के नाम पर किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है. उन्होंने बताया कि बाहरी एक युवक पैसा वसूलने पहुंचा था, जिसकी शिकायत मिली. युवक को पकड़ने के लिए कर्मी पहुंचा, लेकिन युवक भाग गया. उन्होंने कहा कि अब तक 20,000 कोरोना वैक्सीन ग्रामीणों को दिया जा चुका है, लेकिन किसी से एक पैसा नहीं लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details