रामगढ: जिले के भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल में गुरुवार को ग्रामीण कोरोना वैक्सीन लेने पहुंचे. अस्पताल परिसर में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के नाम पर गांव के युवक ग्रामीणों से 20-20 रुपए वसूल रहा था. ग्रामीणों ने पैसे देने से इंकार करने के साथ-साथ हंगामा शुरू कर दिया. ग्रामीणों का हंगामा बढ़ता देख युवक सेंटर से भाग निकला.
यह भी पढ़ेंःरामगढ़ में मॉडल वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन, एक साथ कई लोग ले सकते हैं वैक्सीन
भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल में वैक्सीन को लेकर कैंप लगा था, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण वैक्सीन लगवाने पहुंचे थे. ग्रामीणों की भीड़ का फायदा उठाने के लिए गांव का एक युवक अस्पताल के बाहर खड़ा हो गया और ग्रामीणों से रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर वसूली शुरू कर दी. पैसे को लेकर लोगों ने हंगामा शुरू किया, तो अस्पतालकर्मी बाहर निकले. लेकिन, युवक फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के ही विनोद ठाकुर नामक युवक वसूली कर रहा था.