रामगढ़:देश में इन दिनों नवरात्र की धूम मची है. तरह-तरह से माता के मंदिर को सजाकर, विभिन्न परंपराओं- रीति-रिवाजों के अनुसार माता की आराधना की जा रही है. इसी तर्ज पर झारखंड का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मां छिन्नमस्तिका रजरप्पा मंदिर भी शारदीय नवरात्र पर पूरी तरह से सज-धज को तैयार हो गया है. रजरप्पा मंदिर को इस बार फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया है.
रजरप्पा मंदिर की सजावट बनी आकर्षक का केंद्र
रजरप्पा मंदिर की सजावट कोलकाता के कारीगरों ने की है. कारीगरों ने फूलों से मंदिर को एक से नाव की शक्ल दी है. वहीं मंदिर में आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गई है जो लोगों के बीच आकर्षक का केंद्र बन रखा है.