झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़: मां छिन्मस्तिका मंदिर सजधजकर तैयार, कोरोना काल में कम संख्या में भक्त पहुंच रहे मंदिर - भक्त मां दुर्गा की पूजा अर्चना

चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन भक्त मां दुर्गा की पूजा अर्चना में जुट गए हैं. देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ स्थल मां छिन्मस्तिका रजरप्पा मंदिर लगभग सजधजकर तैयार हो गया है. कोलकाता से आए कारीगर मंदिर को फूलों से सजाने में जुटे हुए हैं. कोरोना काल में भक्त काफी कम संख्या में मंदिर पहुंच रहे हैं.

Decoration of Maa Chinnamastika Temple completed on occasion of Chaitra Navratri in ramgarh
मां छिन्मस्तिका मंदिर

By

Published : Apr 14, 2021, 4:33 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 5:09 PM IST

रामगढ़:चैत्र नवरात्र शुरू हो गया है. इसे लेकर देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ स्थल मां छिन्मस्तिका रजरप्पा मंदिर लगभग सजधजकर तैयार हो गया है. कोलकाता से आए कारीगर मंदिर को फूलों से सजाने में जुटे हुए हैं.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं:प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने की रजरप्पा मंदिर में पूजा, लोगों से की कोरोना गाइडलाइन पालन करने की अपील


रामगढ़ के रजरप्पा स्थित मां छिन्मस्तिका एक जागृत सिद्धपीठ है, जो तंत्र साधना के लिए भी विख्यात है. मां छिन्नमस्तिका देवी के दर्शन और उनका आशीर्वाद लेने के लिए भक्त यहां खींचे चले आते हैं. हालांकि कोविड-19 के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में काफी कमी हुई है. मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों से सजाया गया है.

चैत्र नवरात्र पर कोरोना का असर

शारदीय नवरात्र हो या चैत्र नवरात्र दोनों मौके पर मंदिर के सभी हवन कुंडों में भक्त अपनी साधना में लीन रहते हैं. 9 दिनों तक मां की विशेष पूजा अर्चना श्रद्धालु करते हैं. चैत्र और शारदीय नवरात्र में पूरे मंदिर परिसर को फूलों और झिलमिलाती रौशनी से सजाया जाता है. दूर से ही पूरा मंदिर परिसर काफी खूबसूरत नजर आता है. मंदिर के पुजारी सुबोध पंडा ने बताया कि कोविड 19 को लेकर इस बार बेहतर सजावट नहीं हो रही है, लेकिन पूरे मंदिर परिसर को खूबसूरत तरीके से बंगाल से आए 20 कारीगरों की टीम द्वारा सजाया जा रहा है.

Last Updated : Apr 14, 2021, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details