झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

7 वर्षीय बच्चे का शव कुएं से बरामद, 4 दिनों से था लापता, ग्रामीणों में आक्रोश - रामगढ़ में बच्चे का शव बरामद

रामगढ़ में लापता 7 साल के बच्चे हर्ष करमाली का शव बरामद किया गया है. परिजन और स्थानीय हत्या की आशंका जता रहे हैं. वहीं, शव मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हैं. वो जल्द से जल्द हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

deadbody of a child found in ramgarh
बच्चे का शव बरामद

By

Published : Dec 24, 2020, 11:36 AM IST

Updated : Dec 24, 2020, 2:36 PM IST

रामगढ़ः जिला के बरकाकाना ओपी क्षेत्र के पोचरा में 7 वर्षीय लापता हर्ष करमाली का शव कुएं में मिला जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए हैं और बरकाकाना रामगढ़ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है.

7 वर्षीय हर्ष करमाली 21 तारीख को सुबह साइकिल लेकर घर से निकला था जिसके बाद वह घर नहीं पहुंचा. इसके बाद परिजनों ने कई जगहों पर खोजबीन की और जब उसका कोई पता नहीं चला तब जाकर परिजनों ने बरकाकाना ओपी में शिकायत की. हर्ष सेंट्रल स्कूल भुरकुंडा का तीसरी कक्षा का छात्र था. बच्चे का शव पोचरा फ्लाईओवर के समीप कुएं में शव मिला. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण बच्चे के शव को लेकर सड़क पर बैठ गए और हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-दलबदल मामले में जारी नोटिस पर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे बाबूलाल मरांडी, दायर की कैविएट याचिका

यही नहीं बरकाकाना रामगढ़ मुख्य मार्ग को पूरी तरह से आवागमन को ठप कर दिया गया जिसके कारण दोनों तरफ लगभग चार-चार किलोमीटर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी जिसके बाद पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार और पतरातू एसडीपीओ ने पूरे मामले में हस्तक्षेप कर जाम को खत्म करवाया और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम कर हर एक बिंदु पर जांच करेगी.

सड़क पर जाम

साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक ने परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों को लिखित आश्वासन भी दिया है कि इसकी उच्च स्तरीय जांच भी कराई जाएगी. इस पूरे मामले में जो कोई भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो ने कहा कि पूरे मामले की जांच पड़ताल चल रही है पोस्टमार्टम आने के बाद ही पूरे मामले तक खुलासा हो पाएगा. सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है.

लोगों को समझाती पुलिस

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस हर एक बिंदु को ध्यान में रख पूरे मामले की गंभीरता पूर्वक जांच कर रही है. स्पेशल टीम बनाई जा चुकी है टीम के जरिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुद मॉनिटरिंग करते हुए पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. पूरे मामले का खुलासा तो पुलिसिया जांच के बाद ही हो पाएगा लेकिन मासूम का शव मिलने के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल दिख रहा है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस पूरे मामले का खुलासा कब तक करती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा.

Last Updated : Dec 24, 2020, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details