रामगढ़:जिला में हजारीबाग और रामगढ़ के सुदूरवर्ती क्षेत्र बसंतपुर सिमराबेड़ा के जंगल में मिले मृत हाथी का दांत बरामद कर लिया गया है (Dead ivory tusk found in Ramgarh). जिसे तस्करों ने पूरी तरह काटकर निकाल लिया था. पूरे मामले को लेकर वन विभाग के पदाधिकारी क्षेत्र में सर्च अभियान चला रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:खूंटी में जंगली हाथी ने बुजुर्ग को कुचल कर मार डाला, परिजनों को दी गई 15 हजार की सहायता राशि
क्या है पूरा मामला: दरअसल, करीब दो दिन पहले बसंतपुर सीमराबेड़ा के जंगल में एक हाथी मृत अवस्था में पाया गया था. मृत हाथी का दांत पूरे तरीके से काटकर निकाल लिया गया था. पूरे मामले को लेकर रामगढ़ वन विभाग और पुलिस की टीम हाथी के दांत को तलाशने की कोशिश कर रही थी. जिसके बाद जिस जगह हाथी का मृत शरीर मिला था, उससे महज 300 मीटर की दूरी पर झाड़ियों में ही हाथी का दांत बरामद किया गया है.
रामगढ़ डीएफओ ने दी जानकारी:रामगढ़ वन प्रमंडल पदाधिकारी वेद प्रकाश कंबोज का कहना है कि गांव के ही लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल हाथी का दांत जब्त कर लिया गया है. मृत हाथी के शरीर का वन विभाग के अधिकारी की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया. उसकी फॉरेंसिक जांच भी की गई. टीम अभी भी पूरा सच जानने के लिए तहकीकात कर रही है.