रामगढ़ःजन्माष्टमी की रात घूमने निकले मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव सुमित चक्रवर्ती गायब हो गया. जन्माष्टमी के अगले दिन सुमित घर नहीं लौटे, तो परिजन गुमशुदगी की सनहा दर्ज कराने रामगढ़ थाना पहुंचे. लेकिन थानेदार ने सनहा दर्ज नहीं की. दो दिनों बाद बुधबार की सुबह टायर मोड़ स्थित मां काली होटल के समीप कुएं में शव मिला है. शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों के साथ परिजनों ने सड़क पर उतर कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
यह भी पढ़ेःआर्मी के जवानों ने अपने सहयोगियों पर किया था चाकू से हमला, अब आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही रामगढ़ एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने एसडीपीओ का भी विरोध किया. हालांकि, एसडीपीओ ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके बाद परिजन शात हुए और पुलिस पोस्टमार्ट के लिए शव ले गया.