झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में युवक का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस - रामगढ़ न्यूज

रामगढ़ में अवैध बालू स्टॉक के पास झाड़ियों से युवक का शव मिला है. पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने बताया कि प्रथमा दृष्टया मामला हत्या का लगता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होने की बात कही. Youth dead body found in Ramgarh

Dead body of youth found in Ramgar
रामगढ़ में मिला युवक का शव

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 18, 2023, 12:07 PM IST

Updated : Oct 18, 2023, 1:03 PM IST

रामगढ़ में युवक का शव मिलने से सनसनी

रामगढ़:बेलवागढ़ा में युवक की हत्या की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. युवक का शव अवैध बालू स्टॉक के पास झाड़ियों से मिला है. शरीर और माथे पर गंभीर चोट के निशान हैं. घटनास्थल पर रामगढ़ थाना पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:Pakur News: युवक का मिला शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना: सुबह नदी जाने के दौरान स्थानीय लोगों ने देखा कि अवैध रूप से इकट्ठा बालू स्टॉक के किनारे झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. साथ ही पास में एक बाइक भी है. लोगों ने बताया कि युवक के माथे पर चोट के गंभीर निशान दिख रहे थे. इसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया.

सूरज मुंडा के रूप में मृतक की पहचान:मृतक की पहचान बेलवागढ़ा के ही सूरज मुंडा के रूप में हुई है. वारदात की सूचना मिलने के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ वहां इकट्ठा होने लगी. सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक मजदूरी का काम करता था. लोगों ने बताया कि हत्या के कारण नहीं पता है लेकिन बुरी तरह माथे पर मार कर युवक की हत्या की गई है.

रामगढ़ पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा:सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार महतो पुलिस टीम के साथ पहुंचे और पूरे मामले की जांच की. वहीं रामगढ़ पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने बताया कि प्रथमा दृष्टया ये मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. वहीं घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस अपने स्तर से प्रयास कर रही है.

Last Updated : Oct 18, 2023, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details