रामगढ़: जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र के एसबीआई बैंक के पास पिछले कई माह से खड़ी एक यात्री बस में एक युवक के शव मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. इस घटना की सूचना पाकर लोगों ने मामले की सूचना भुरकुंडा पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में से मृत के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. अब तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है.
रामगढ़: यात्री बस में मिला युवक का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस - रामगढ़ का यात्री बस
रामगढ़ के भुरकुंडा थाना क्षेत्र के यात्री बस में युवक का शव मिला. इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
शव
ये भी देखें-अभिभावकों को राज्य सरकार ने दी बड़ी राहत, ऑनलाइन क्लासेस चलने तक सिर्फ ट्यूशन फीस लेंगे स्कूल
हालांकि, हत्या की आशंका से थाना प्रभारी ने इनकार किया है. प्रथम दृष्टया कहीं भी शरीर पर किसी तरह का कोई निशान पर नहीं मिला है. अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस युवक की पहचान करने में जुटी है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.