रामगढ़: जिले के कुजू थाना क्षेत्र के करमा रेलवे स्टेशन के पास बोंगावार पंचायत अंतर्गत फुटकाबेड़ा घने जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला है. शव मिलने की सूचना पर आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है. कोरोना के कारण एहतियात के तौर पर शव को उतारने के लिए मांडू अंचलाधिकारी सहित डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया है.
जानकारी के अनुसार एक बुजुर्ग दंपति जंगल में दातुन तोड़ने गए थे. इसी बीच जंगल से तेज बदबू आ रही थी, जिसकी सूचना उन्होंने स्थानीय लोगों को दी, जिसके बाद मुखिया ने कुजू ओपी पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस के अनुसार शव के पेड़ से तीन-चार दिन पहले से ही लटका हुआ है. इस मामले को पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं से जांच कर रही है.