रामगढ़ में कुएं से मिला पति पत्नी का शव रामगढ़ः जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब कुएं से एक दंपती की लाश मिली. घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो मौके पर वो पहुंची. पुलिस ने पहले स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जाच जारी है.
ये भी पढ़ेंः रामगढ़ में जीना है तो लड़ना होगा! वरना हो जाएंगे मौत के शिकार, देखिए कैसे नेपाल ने बचाई खुद की जान
कुएं से मिली दंपती की लाशःदरअसल रामगढ़ में रजरप्पा थाना क्षेत्र के कुल्ही के कुएं से पति पत्नी का शव मिला. दोनों की पहचान कुल्ही गांव निवासी कंचन नायक और उमा देवी के रूप में ग्रामीणों ने की है. इस संबंध में सूचना पाकर रजरप्पा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया. जिसके बाद पंचनामा कर शव को सदर अस्पताल रामगढ़ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ग्रामीणों ने बताया कि खेत की तरफ जाने के क्रम में कुएं में लाश दिखा. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ कुएं के पास इकट्ठा हो गई. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद रजरप्पा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. रजरप्पा थाना प्रभारी ने बताया कि अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पति पत्नी की मौत कैसे हुई है. पति पत्नी की हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया गया है या पति पत्नी ने मिलकर कुएं में कूदकर आत्महत्या की है पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है. वहीं दुलमी के बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर ने कहा कि मामला संदेहास्पद है. पुलिस मामले की छानबीन कर मौत के कारणों का खुलासा करे.