रामगढ़: जिले के कुजू थाना क्षेत्र के नयीसराय सैयद कॉलोनी में एक 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. शव शौचालय की टंकी से देर रात मिला. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटनास्थल पर रामगढ़ पुलिस और कुजू पुलिस पहुंची. बच्चे के शव को शौचालय की टंकी में से निकालने के बाद परिजनों को सौंप दिया. दोनों थानों की पुलिस एक दूसरे थाना क्षेत्र के होने का मामला बताते हुए सुबह आने को बोल चले गए.
जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन, मामला कुजू ओपी क्षेत्र का था. जिसके बाद रामगढ़ पुलिस ने कुजू पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद कुजू पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच बच्चे के शव को शौचालय की टंकी से निकलवा कर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों से सुबह आने की बात बोलकर चले गए.
बाद में इसकी जानकारी एसडीपीओ को हुई, जिसके बाद एसडीपीओ ने घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन की. पूरा मामला कुजू थाना क्षेत्र का बताया गया. जबकि परिजन और स्थानीय इस पूरी वारदात को हत्या की आशंका करार दे रहे हैं. पुलिस जांच में जुट गई है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि 8 वर्षीय बालक कैसे शौचालय की टंकी तक पहुंचा.