रामगढ़: वेस्ट बोकारो घाटो ओपी क्षेत्र में एनआर साइडिंग के रेलवे ट्रैक पर 35 वर्षीय युवक का शव मिला है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
रामगढ़ः रेलवे ट्रैक पर मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - Ramgarh Sadar Hospital
रामगढ़ के वेस्ट बोकारो घाटो ओपी क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक का शव मिला है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और यूडी केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
![रामगढ़ः रेलवे ट्रैक पर मिला शव, जांच में जुटी पुलिस dead-body-found-on-railway-track](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12053437-thumbnail-3x2-rrr.jpg)
रेलवे ट्रैक पर मिला शव
यह भी पढ़ेंःरामगढ़ में वज्रपात से तीन युवक की मौत, दो झुलसे
हालांकि, मृतक की पहचान नहीं हुई है. पुलिस ने मृतक की पहचान को लेकर आसपास के गांव के मुखिया और जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर पहचानने की कोशिश कर रही है. घाटो ओपी की पुलिस ने बताया कि शव रेलवे ट्रैक पर मिला है, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया है और यूडी केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.