रामगढ़: जिला के कुज्जू ओपी क्षेत्र के पैकी बिरसा चौक के पास एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी है, घटनास्थल से कारतूस का एक खोखा पाया गया है. इधर, घटना की सूचना पाकर पहुंची कुज्जू ओपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल ले गई है. हालांकि, युवक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं.
रामगढ़ में बिरसा चौक के पास मिला युवक का शव, मौके से एक खोखा भी बरामद - रामगढ़ की खबर
रामगढ़ में बिरसा चौक के पास एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी है. फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल ले गई है, मामले की जांच जारी है.
कुजू ओपी
ये भी पढ़ें-मोराहाबादी में सुबह साइकिल चलाते दिखे केंद्रीय सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, बबूआन मटका चाय वाले के यहां पी चाय
मामले में एसडीपीओ अनुज उरांव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आशंका है कि युवक के शव को यहां लाकर फेंका गया है और पुलिस का ध्यान भटकाने की साजिश की जा रही है. रामगढ़ जिला के साथ-साथ अगल-बगल के जिलों में भी फोटो भेज कर युवक की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है.