झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में बिरसा चौक के पास मिला युवक का शव, मौके से एक खोखा भी बरामद - रामगढ़ की खबर

रामगढ़ में बिरसा चौक के पास एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी है. फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल ले गई है, मामले की जांच जारी है.

dead body found in Ramgarh
कुजू ओपी

By

Published : Feb 6, 2021, 12:48 PM IST

रामगढ़: जिला के कुज्जू ओपी क्षेत्र के पैकी बिरसा चौक के पास एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी है, घटनास्थल से कारतूस का एक खोखा पाया गया है. इधर, घटना की सूचना पाकर पहुंची कुज्जू ओपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल ले गई है. हालांकि, युवक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-मोराहाबादी में सुबह साइकिल चलाते दिखे केंद्रीय सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, बबूआन मटका चाय वाले के यहां पी चाय

मामले में एसडीपीओ अनुज उरांव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आशंका है कि युवक के शव को यहां लाकर फेंका गया है और पुलिस का ध्यान भटकाने की साजिश की जा रही है. रामगढ़ जिला के साथ-साथ अगल-बगल के जिलों में भी फोटो भेज कर युवक की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details