रामगढ़: कुजू आजाद बस्ती से गुरुवार देर रात पुलिस ने एक नवविवाहिता का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया है. ससुराल पक्ष के लोग नवविवाहिता की फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं, वहीं मायके वाले दहेज प्रताड़ना का आरोप लगा रहे हैं.
कुजू थाना क्षेत्र के कुजू आजाद बस्ती में रहने वाले सलीम उर्फ शेखू की पत्नी सिमरन परवीन का शव घर के कमरे में फंदे से झूलते हुए पुलिस ने बरामद किया है. इस मामले में धनबाद निवासी मृतका के पिता मोहम्मद कलाम ने कुजू ओपी में सिमरन के ससुराल वालों के खिलाफ प्रताड़ना और दहेज की मांग करने के बाद बेटी की हत्या कराने की बात कही है. इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
इसे भी पढ़ें- खूंटी मामले में पुलिस का खुलासा, दुष्कर्म नहीं, हुई थी छेड़खानी
नवविवाहिता के पिता मोहम्मद कलाम धनबाद के हरिहरपुर निवासी है. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी सिमरन परवीन का विवाह डेढ़ माह पहले 29 नवंबर 2019 को रामगढ़ के कुजू आजाद बस्ती निवासी मोहम्मद सलीम उर्फ शेखू, पिता स्व. मोहम्मद इस्माइल से की थी. शादी के कुछ ही दिन बाद से शेखू कर्ज में होने की बात कह पैसों के लिए अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर दबाव बना रहा था. वहीं, उन्हें बेटी सिमरन की मौत की खबर भी शेखू के पड़ोस के लोगों ने दी. मायके वालों के अनुसार सिमरन ने दुपट्टे से पंखे के सहारे झूलकर आत्महत्या की है. पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.